डा. अभिषेक को एमडी मेडिसन एग्जाम में गोल्ड

By: Aug 24th, 2021 12:02 am

बिलासपुर के होनहार ने चमकाया प्रदेश का नाम

निजी संवाददाता— बम्म
बिलासपुर की ग्राम पंचायत हंबोट के बगेटू गांव के डाक्टर अभिषेक शर्मा पुत्र ओम प्रकाश शर्मा ने एमडी मेडिसन परीक्षा में प्रदेश में गोल्ड मेडल हासिल किया है। डा. अभिषेक शर्मा ने गोल्ड मेडल जीतकर परिजनों के साथ ही क्षेत्र का नाम भी चमकाया है। डा. अभिषेक की इस उपलब्धि के चलते क्षेत्र में चारों ओर खूब चर्चा है। वहीं, स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है। जानकारी के अनुसार, डा. अभिषेक एमडी फोरेंसिक मेडिसिन के रूप में स्थानीय क्षेत्र से पहले ऐसे चिकित्सक हैं, जिन्होंने प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

युवा डाक्टर अभिषेक शर्मा एमडी मेडिसिन में हाल ही में आयोजित परीक्षा में प्रदेश में गोल्ड मेडल हासिल करके परिवार और अपने पैतृक गांव बगेटू का नाम रोशन किया है। डा. अभिषेक ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया है। उनके पिता ओम प्रकाश शर्मा शहरी विकास विभाग से सेक्रेटरी पद से सेवानिवृत्त हैं। मां अनीता देवी प्राथमिक पाठशाला हंबोट में एचटी के पद पर कार्यरत हैं। डा. अभिषेक ने अपनी सफलता का श्रेय परिजनों को दिया है। उधर, स्थानीय लोगों में निशांत भाटिया, हरिया राम, दीप राज, महेंद्र दास, रोहित कुमार, राकेश कुमार, सौरभ भाटिया ने अभिषेक को बधाई दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App