नयना देवी में लाखों का पेयजल पाइप ‘घोटाला

By: Aug 30th, 2021 12:22 am

विधायक रामलाल ठाकुर ने पूछा सवाल, पेयजल योजना के लिए मुहैया करवाए थे 58 लाख ,कनेक्शन दिए जाने में भेदभाव पर भी तीखे तेवर

निजी संवाददाता-नयनादेवी
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य, पूर्व मंत्री व विधायक श्रीनयना देवी राम लाल ठाकुर ने जनसमस्याओं को सुनने के अभियान को आगे बढ़ाते हुए ग्राम पंचायत देयोथ, छडोल-जमाली और कल्लर का दौरा किया। इन मौके पर उन्होंने बताया कि जब वह पिछली सरकार में बीस सूत्रीय एवं क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष थे तो उन्होंने जामली 58 लाख 27 हजार रुपए पेयजल योजना के लिए दिए थे । इन पैसों से करीब 1300 मीटर आठ इंच की लाइन बिछाई जानी थी। लेकिन वर्तमान भाजपा की सरकार ने न तो वह लाइन बिछाने दी और जो पैसा दिया था, उसका भी कोई मालूमात नहीं है। जिसको लेकर स्थानीय लोंगो में भारी रोष है। स्थानीय लोगों का कहना भी है कि किसी विशेष विचारधारा वाले लोगों चिन्हित करके ही पानी के कनेक्शन दिए जा रहे हैं। राम लाल ठाकुर ने बताया कि ग्राम पंचायत दयोथ में विभिन्न विकास कार्यों पर 24 लाख रुपए की धनराशि जारी की जा चुकी है, जिसमें से अधिकांश कार्य पूरे हो चुके हैं।

सिंचाई कून्ह लुहारड़ा समाड़ी की 41.59 लाख रुपए की फाइनेंशियल व एडमिनिस्ट्रेटिव अपू्रवल आ चुकी है। उ अग्रिम औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत छड़ोल के जामली में विभिन्न कार्यों पर 6.5 लाख रुपए जारी किए गए हैं। उठाऊ सिंचाई नेरी-जामली के अंतर्गत जिन किसानों की जमीन सिंचाई सुविधा से वंचित रह गई है, उसमें सुधार हेतू हीरा के अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर श्याम लाल चौधरी, पूर्व महासचिव जिला कांग्रेस, सीमा ठाकुर अध्यक्षा महिला कांग्रेस, श्याम लाल ठाकुर पूर्व उपप्रधान दयोथ, रिटायर्ड मेजर जय किशन, विजय ठाकुर उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस, सुनीता देवी प्रधान कल्लर, दीपक ठाकुर उप प्रधान, महेंद्र कुमार, राकेश ठाकुर, रवि कुमार, अंजू देवी, रेखा देवी बीडीसी सदस्य, शंकर सिंह पूर्व उप प्रधान कल्लर, गीता देवी, व महिलाएं मौके पर मौजूद रहीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App