इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग में उतरेगा हिमाचली गबरू

By: Aug 12th, 2021 12:04 am

स्टाफ रिपोर्टर — सोलन
जिला मुख्यालय सोलन का होनहार युवा आमिर साहिल मिस्र में होने वाली इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करेगा। आमिर साहिल का सपना है कि वह भी देश के लिए मेडल जीतकर लाएं और इसके लिए वह प्रतिदिन सोलन में पसीना भी बहा रहा है। उन्होंने कहा कि मिस्र में होने वाली इंटरनेशनल प्रतियोगिता में वह हिमाचल के इकलौते खिलाड़ी है, जिनका चयन हुआ है। वह अपने कोच इकबाल मलिक के मार्गदर्शन में किक बॉक्सिंग में देश के लिए मेडल जीतना चाहते हैं। यह प्रतियोगिता 18 से 24 अक्तूबर 2021 तक मिस्र में आयोजित होगी।

सोलन के रबौण निवासी 23 वर्षीय आमिर साहिल के पिता मोण् अकरम सरकारी ठेकेदार हैं। आमिर मैकेनिकल इंजीनियर हैं और सोलन की बाहरा यूनिवर्सिटी से उन्होंने बीटेक किया है। आमिर की प्रारंभिक शिक्षा सनातन धर्म स्कूल सोलन में हुई। स्टेट किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भी 60 से 65 किलोग्राम में सिल्वर मेडलए छठी जिला किक बाक्सिंग में 60 से 65 किलोग्राम भारवर्ग में ब्रांज मेडल अपने नाम किया। आमिर साहिल ने अपने पिता के साथ सोलन के वरिष्ठ भाजपा नेता डा. राजेश कश्यप ने भेंट की और उन्हें अपने इवेंट के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App