कोहली एंड कंपनी का टेस्ट आज से, टीम इंडिया के सामने इंग्लैंड की चुनौती, प्रसारण शाम साढ़े तीन बजे से

By: Aug 4th, 2021 12:06 am

टीम इंडिया के सामने इंग्लैंड की चुनौती, प्रसारण शाम साढ़े तीन बजे से सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर

एजेंसियां — ट्रेंट ब्रिज

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूज़ीलैंड से मिली हार के बाद भारतीय टीम के सामने बुधवार से यहां इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रहे पहले क्रिकेट टेस्ट में सही एकादश चुनना एक बड़ी चुनौती होगी। भारत ने न्यूज़ीलैंड से हार के बाद इंग्लैंड से एक अभ्यास मैच का आग्रह किया था और यह अभ्यास मैच उसे मिल भी गया था, हालांकि इस अभ्यास मैच में नियमित कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान अजिंक्या रहाणे पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण खेल नहीं सके थे। टीम के दोनों शीर्ष बल्लेबाजों को पहले टेस्ट से पूर्व अभ्यास की कमी कुछ परेशान कर सकती है। भारतीय ओपनर मयंक अग्रवाल अपने हेलमेट में गेंद लगाने के कारण कन्कशन के शिकार हुए हैं और पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। मयंक के बाहर होने से लोकेश राहुल को अंतिम एकादश में मौका मिलाने की पूरी सम्भावना है। चेस्टर ली स्ट्रीट में खेले गए अभ्यास मैच में लोकेश राहुल (101) ने काउंटी सिलेक्ट एकादश के खिलाफ पहले दिन शानदार शतक बनाकर पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में जगह बनाने के लिए अपना दावा मजबूती के साथ पेश किया था। राहुल मध्य क्रम के बल्लेबाज हैं, लेकिन आईपीएल में वह पंजाब टीम की तरफ से खेलते हुए ओपङ्क्षनग की जिम्मेदारी संभालते हैं।

5 मैचों की टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

सीरीज का पहला टेस्ट मैच 4 से 8 अगस्त तक नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा जबकि दूसरा टेस्ट मैच 12 से 16 अगस्त तक लंदन में आयोजित होगा। तीसरा टेस्ट मैच 25 से 29 अगस्त तक हेडिंग्ले में होगा वहीं चौथो टेस्ट 2 से 6 सितंबर तक दि ओवल में खेला जाएगा। सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच 10 से 14 सितंबर तक मैनचेस्टर में होगा।

भारतीय टीम

रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्या रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल, रिद्धिमान साहा और अभिमन्यु ईश्वरन। स्टैंडबाय: प्रसिद्ध कृष्णा और अरजान नागसवाला।

इंग्लैंड टीम

जो रूट (कप्तान), रोरी बन्र्स, डोमिनिक सिब्ले, जोस बटलर, मार्क वुड, सैम कर्रन, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक क्राउले, हसीब हमीद, डेन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पेाप, ओली रॉबिन्सन, क्रेव ओबर्टन।

पुजारा की खराब फार्म से टेंशन

चेतेश्वर पुजारा विश्व चैंपियनशिप फाइनल और अभ्यास मैच में अपने पूरे रंग में नहीं दिखाई दिए थे, जो भारतीय टीम के लिए कुछ ङ्क्षचता की बात है। विराट अपने नियमित चौथे नंबर पर उतरेंगे। विराट पर भारतीय बल्लेबाजी की उम्मीदों का दारोमदार रहेगा। उपकप्तान रहाणे का नंबर विराट के बाद रहेगा, जबकि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को छठे नंबर पर उतारा जाएगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम प्रबंधन इस पहले मुकाबले में अपने दोनों स्पिनरों ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा को उतरता है या फिर उनमें से किसी एक को मौका देता है। दोनों स्पिनरों को उतारने की सूरत में भारत तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकता है। इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी इन तीन जगहों के दावेदार होंगे। एक स्पिनर को खेलाने की हालत में भारत चौथे तेज गेंदबाज के साथ जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App