नौणी के भाग सिंह ने पास की अखिल भारतीय परीक्षा

By: Aug 21st, 2021 12:02 am

निजी संवाददाता— नौणी
डा. यशवंत सिंह परमार नौणी विश्वद्यालय के होनहार छात्र भाग सिंह ने नेशनल सीड कॉर्पोरेशन के लिए आयोजित की गई अखिल भारतीय परीक्षा पास करके अपना स्थान पक्का कर लिया है। बात दें कि जिला सोलन के नालागढ़ उपमंडल के अंतर्गत पडऩे वाले गांव फलाई-बरूणा के भाग सिंह यह उपलब्धि हासिल करने वाले अपने क्षेत्र के पहले छात्र बने हैं। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरूणा से 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद भाग सिंह ने अपनी बीएससी और एमएससी नौणी विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है।

भाग सिंह विश्वविद्यालय एवं अपने महाविद्यालय में बहुत से अवाड्र्स से भी सम्मानित हो चुके हैं। जानकारी देते हुए भाग सिंह ने बताया कि उनका चयन अखिल भारतीय परीक्षा के द्वारा हुआ है, जिसमें उन्होंने असिस्टेंट मैनेजर के पद के लिए परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से औद्यानिकी विभाग में पहला स्थान हासिल किया है। भाग सिंह की इस सफलता को लेकर पूरे क्षेत्र खुशी की लहर दौड़ चुकी है। भाग सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपने मां-बाप, गुरुजनों, परिजनों व मित्रों को दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App