राजकुमार ने 33 घंटे 30 मिनट बजाया सितार

By: Aug 27th, 2021 12:08 am

हमीरपुर के होनहार शिक्षक का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज

अजय रांगड़ा – मंडी

कठिन परिस्थितियों, मुसीबतों से भागना, उनसे बचने का उपाय नहीं है। हमें जीवन में आई हर परिस्थिति का डट कर सामना करना चाहिए। संघर्ष करके हर मुश्किल को हल निकाल जाता है। ऐसी ही धारणाओं के साथ दिल्ली के सरकारी स्कूल में सेवारत हमीरपुर जिला के डबरोड़ा गांव के रहने वाले राजकुमार ने कोरोना को मात देकर सितार वादन में वल्र्ड रिकॉर्ड बनाया है। राजकुमार दिल्ली के राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय में संगीत शिक्षक के पद पर सेवारत हैं। गत सप्ताह राजकुमार ने 33 घंटे 30 मिनट तक दिल्ली के द्वारका सेक्टर 19 स्थित स्कूल ऑफ स्पेशलाइजड़ एजुकेशन के एमपी हाल में सितार वादन किया।

सितार वादन का पूरा साक्ष्य गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड के अधिकारियों को भेजकर राजुकमार ने अपना दावा पेश किया। इससे पहले केरल के राधाकष्णन मनोहर ने अक्तूबर, 2017 में 29 घंटे आठ मिनट का सितार वादन कर गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॅार्ड में नाम दर्ज था। उन्होंने बताया कि वह अपने गांव डबरेड़ा में कोरोना महामारी की पहली लहर के कारण संक्रमित होने से कारण कोविड अस्पताल में दाखिल रहे हैं। उन्होंने अस्पताल के कमरे में सितार वादन में निरंतर अभ्यास किया गया। इस उपलब्धि के लिए वह डा. इंदु पराशर को अपना आदर्श मानते हैं। बता दें कि हमीरपुर जिला के डबरेड़ा गांव में एक गरीब परिवार में जन्मे राजकुमार अपने चार भाइयों में सबसे छोटे हैं। उन्होंने पहली से दसवीं तक की शिक्षा लंबलू में, सीनियर सेकेंडरी तक की शिक्षा हमीरपुर और स्नातक की शिक्षा हमीरपुर कालेज से हासिल की है। उन्होंने वर्ष 1996 में हमीरपुर कालेज को यूथ फेस्टिवल में गोल्ड मेडल दिलाया था। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App