15 से पहले दो छठा वेतनमान, अराजपत्रित महासंघ राज्य के अध्यक्ष इंद्र ठाकुर ने उठाई मांग

By: Aug 8th, 2021 12:10 am

अराजपत्रित महासंघ राज्य के अध्यक्ष इंद्र ठाकुर ने उठाई मांग

कार्यालय संवाददाता-बिलासपुर

प्रदेश सरकार कर्मचारियों को पंजाब राज्य की तर्ज पर छठा वेतनमान की सुविधा प्रदान करे। पंजाब में जुलाई माह से कर्मचारियों को यह सुविधा प्रदान कर दी गई है, जिसके चलते मुख्यमंत्री कर्मचारियों की समस्याओं को देखते हुए इस ओर उचित कदम उठाएं। यह बात अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष इंद्र ठाकुर ने बिलासपुर में आयोजित प्रेसवार्ता में कही। उन्होंने कहा कि सरकार 15 अगस्त से पहले कर्मचारियों को पंजाब की तर्ज पर वेतनमान जारी करे। वहीं, सरकार द्वारा अन्य मांगों को लेकर भी उचित कदम उठाए जाएं। इंद्र ठाकुर ने कहा कि सरकार कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करे।

उन्होंने कहा कि सरकार को सत्ता में आए साढ़े तीन साल का कार्यकाल बीत चुका है, लेकिन अब कर्मचारियों की मांगों को लेकर सौंपा गए 56 सूत्री मांग पत्र को लेकर कोई भी उचित कदम नहीं उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि अब मुख्यमंत्री द्वारा अपने चहेते को कर्मचारियों का नेता करार दिया है। जबकि सरकार की ओर से उनके संगठन को स्वयं प्रदेश का सबसे बड़ा संगठन बनाया था। इंद्र ठाकुर ने कहा कि सरकार जेसीसी की बैठक करे उसमें महासंघ द्वारा उठाई गई कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर चर्चा की जाए। यदि कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर चर्चा नहीं हुई तो सरकार का विरोध किया जाए। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए जेसीसी की बैठक तुरंत होनी चाहिए। इस दौरान महासंघ के कोषाध्यक्ष जगत पाल भी मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App