ज्वालामुखी अस्पताल भवन का काम शुरू

By: Sep 30th, 2021 12:10 am

सवा 14 करोड़ रुपए से बनेगा सिविल अस्पताल का अत्याधुनिक भवन, 45 पंचायतों के लोगों को मिलेगी सुविधा

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- ज्वालामुखी
सिविल अस्पताल ज्वालामुखी के भवन का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। लगभग सवा 14 करोड़ की लागत से यह भवन बनेगा। लंबे समय तक कई विकट परिस्थितियों में उलझा सिविल अस्पताल ज्वालामुखी भवन के निर्माण का कार्य अब शुरू हो गया है और ठेकेदार ने अस्पताल के आसपास लेवलिंग का कार्य शुरू कर दिया है। ठेकेदार ने जेसीबी लगाकर आसपास की भूमि को समतल बनाने का कार्य शुरू कर दिया है। अस्पताल के आसपास की सारी भूमि को समतल बनाने के बाद चारदीवारी का कार्य शुरू होगा और साथ ही अत्याधुनिक भवन का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा, जिससे क्षेत्र के लोगों और बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को यहां पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो जाएंगी। लोक निर्माण विभाग ने इस भवन निर्माण को नया रूप और रंग दिया है, जिसके चलते यह सिविल अस्पताल भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इसमें ओपीडी ऑपरेशन थिएटर लेबोरेट्रीज अन्य कई मूलभूत सुविधाओं के लिए बेहतर स्थान रखे गए हैं। मरीजों के लिए अलग-अलग वार्ड बनाए जा रहे हैं।

इसमें आधुनिक मशीनरी उपलब्ध होगी आधुनिक उपकरणों से लैस अस्पताल भवन जिला कांगड़ा के अग्रणी अस्पतालों में से एक बनेगा सबसे अहम बात यह रहेगी कि क्षेत्र की लगभग 45 पंचायतों के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के साथ ही मां ज्वालामुखी के दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा यहां उपलब्ध होगी, इसके साथ ही नेशनल हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त होने वाले लोगों को भी यहां पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होगी। इस संदर्भ में खंड चिकित्सा अधिकारी डाक्टर पवन शर्मा ने बताया कि अस्पताल के आसपास की भूमि को समतल बनाने के लिए जेसीबी का कार्य चला हुआ है। ड्राइंग तैयार हो गई है, शीघ्र ही ठेकेदार सिविल अस्पताल भवन का निर्माण कार्य शुरू करेगा। स्थानीय विधायक एवं राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला ने कहा कि लंबी जद्दोजहद के बाद लोगों की भावनाओं की कद्र करते हुए और लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए आधुनिक सुविधाओं से लैस सिविल अस्पताल भवन का काम शीघ्र शुरू हो जाएगा। ठेकेदार ने काम शुरू कर दिया है। शीघ्र ही भवन का स्वरूप लोगों को नजर आने लगेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App