वालीबाल चैंपियन बनी खणी की टीम

By: Sep 30th, 2021 12:11 am

शुकराह गांव में दो दिवसीय मेले का समापन, कबड्डी में छाई गरोला की टीम

कार्यालय संवाददाता-भरमौर
ग्राम पंचायत चन्हौता के शुकराह गांव में आयोजित दो दिवसीय मेले का समापन हो गया। समापन समारोह में खणी वार्ड के जिला परिषद सदस्य एवं भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अनिल कुमार ने की शिरकत की, जबकि पंचायत के प्रधान रोहित राही विशेष तौर पर मौजूद रहे। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य अनिल कुमार ने कहा कि मेले हमारी कला और संस्कृति के प्रतीक है। साथ ही ग्रामीण प्रतिभाओं को अपने हुनर को दिखाने का मौका प्रदान करते है। साथ ही इस तरह के आयोजनों से एकता और आपसी भाई चारे को बढ़ावा मिलता है।

इस दौरान उन्होंने आयोजन समिति को अपनी ओर से हरसंभव सहायता प्रदान करने का भी आश्वासन दिया। मेले में आयोजित बालीवाल मुकाबले में भियाट खणी की टीम विजेता, जबकि कुलेठ उपविजेता बनी। कबड्डी में गरोला ने पहला, जबकि होली की टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया। समापन समारोह के दौरान स्थानीय बच्चों और युवक व महिला मंड़लों की ओर से रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। इस मौके पर क्षेत्र के स्वयंसेवी राजू शर्मा, भाजपा आईटी एवं सोशल मीडिया समन्वयक अमित शर्मा समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App