भविष्य को लेकर डरे 19 हजार अभ्यर्थी, टाइपिंग टेस्ट स्थगित होने से लंबा हुआ नौकरी का इंतजार

By: Sep 25th, 2021 12:06 am

जेओए पोस्ट कोड 817 का टाइपिंग टेस्ट स्थगित होने से लंबा हुआ नौकरी का इंतजार

अनु शर्मा— धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में जेओए के रूप में सरकारी नौकरी पाने का युवाओं का इंतजार बढ़ता ही जा रहा है। जेओए पोस्ट कोड 817 पर रोक लगने से और टाइपिंग टेस्ट रूक जाने से जहां एक ओर समय की बर्बादी हो रही है, वहीं दूसरी ओर युवाओं को मानसिक रूप से भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। एक साल से सरकारी नौकरी की आस में बैठे युवाओं को अब भविष्य की चिंता सताने लगी है। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने 817 पोस्ट कोड के तहत वर्ष 2020 में जेओए के 1867 पदों के लिए आवदेन मांगे थे। इसके लिए प्रदेश भर के एक लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। वहीं इनमें से करीब 19 हजार अभ्यर्थियों ने जेओए 817 की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है।

पर टाइपिंग टेस्ट प्रक्रिया के बीच कुछ अभ्यर्थियों द्वारा रिट किए जाने पर टाइपिंग टेस्ट बीच में रोक दिए गए। अब इसकी सुनवाई उच्च न्यायालय में चल रही है। इससे पूर्व जेओए के 556 पोस्ट कोड की भर्ती पक्रिया के दौरान भी कुछ अभ्यर्थियों द्वारा रिट किए जाने पर यह भर्ती प्रक्रिया तीन साल चलती रही। करीब तीन वर्ष के लंबे इंतजार के बाद युवाओं को 556 पोस्ट कोड के तहत नौकरी मिल पाई थी। इसी दौरान कोर्ट के निर्देश पर आरएंडपी रूल्स में बदलाव किया गया था और कुछ अभ्यर्थियों को पदों के लिए अयोग्य घोषित किया गया था। अब पोस्ट कोड 556 के रिक्त पदों को 817 में मर्ज किए जाने पर अभ्यर्थियों ने रिट की है। ऐसे में 817 पोस्ट कोड की लिखित परीक्षा पास कर चुके और टाइपिंग टेस्ट की तैयारी कर चुके युवाओं का इंतजार बढ़ता जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App