इसी महीने बुलाएं जेसीसी की बैठक, सर्व अनुबंध कर्मचारी की मांग, दो साल का करें अनुबंध काल

By: Sep 25th, 2021 12:06 am

सर्व अनुबंध कर्मचारी की मांग, दो साल का करें अनुबंध काल

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

सर्व अनुबंध कर्मचारियों ने सरकार से मांग उठाई है कि इसी महीने जेसीसी की बैठक बुलाकर अनुबंध काल को तीन से घटाकर दो साल किया जाए। अनुबंध कर्मचारियों को उम्मीद थी कि सरकार शुक्रवार को सचिवालय में हुई कैबिनेट की बैठक में अनुबंध काल घटाने को लेकर निर्णय लेगी, लेकिन सरकार द्वारा इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। ऐसे में प्रदेश में अनुबंध पर काम कर रहे हजारों कर्मचारी हताश हुए है। सर्व अनुबंध कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष अरुण भारद्वाज ने सरकार से मांग की है कि कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए जेसीसी की बैठक इसी माह बुलाई जाए। उन्होंने कहा कि महासंघ पिछले लगभग चार वर्षों से अनुबंध कार्यकाल को तीन वर्ष से दो वर्ष करने की गुहार लगा रहा है लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिले। प्रदेश के सभी अनुबंध कर्मचारियों व उनके परिवारजनों को पूरा विश्वास था कि मुख्यमंत्री महोदय 15 अगस्त को अनुबंध कार्यकाल कम करने की घोषणा करेंगे लेकिन इस बार भी अनुबंध कर्मचारियों को निराशा ही हाथ लगी।

साथ ही मुख्यमंत्री ने 15 अगस्त को भी कर्मचारियों के बाकी मुद्दों को जेसीसी में हल करने का आश्वासन दिया जैसा कि 15 अप्रैल को पद्धर में हमें दिया था। महासंघ आग्रह करता है कि जेसीसी की बैठक जल्द से जल्द इसी महीने बुलाई जाए और अभी तक के ज्वलंत मुद्दे अर्थात अनुबंध अवधि दो वर्ष के मुद्दे को हल कर के अनुबंध कर्मचारियों की पिछले चार वर्षों से लगातार उठ रही मांग को पूरा किया जाए ताकि अधिकांश कर्मचारियों को कम से कम छह महीने का फायदा मिल सके। यदि जेसीसी की बैठक इसी माह न करके अगले माह की जाती है और उसमें यदि अनुबंध अवधि को तीन वर्ष से घटाकर दो वर्ष कर भी दिया जाता है तो इस घोषणा का लाभ इन कर्मचारियों को नहीं मिल पाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App