मोहाली में चीफ इंजीनियर्स सम्मानित, ‘पंजाबी इंजीनियर्स वेलफेयर सोसायटी’ ने धूमधाम से मनाया 54 वां इंजीनियर्स डे

By: Sep 16th, 2021 12:06 am

‘पंजाबी इंजीनियर्स वेलफेयर सोसायटी’ ने पीसीए स्टेडियम में धूमधाम से मनाया 54 वां इंजीनियर्स डे

मोहाली, 15 सितंबर (नीलम ठाकुर)

‘पंजाबी इंजीनियर्स वेलफेयर सोसायटी’ पीईडब्ल्यूएस ने मोहाली स्थित पीसीए स्टेडियम में 54वां इंजीनियर्स दिवस मनाया। इस दौरान पंजाब सरकार के विभिन्न विभागों, बोर्डों और निगमों में काम करने वाले इंजीनियर मौजूद रहे। इस अवसर पर पंजाबी इंजीनियर्स वेलफेयर सोसायटी के प्रेजिडेंट इंजीनियर मनमोहन सिंह ने मेहमानों और इंजीनियरों का स्वागत किया। देश के एक प्रमुख इंजीनियर भारत रत्न अवॉर्ड से सम्मानित सर एमविश्वेश्वरैया की जयंती मनाने के लिए हर साल इंजीनियर्स डे मनाया जाता है। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई, जिसके बाद इस भव्य कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के चीफ इंजीनियरों को सम्मानित किया गया, जो कि बीते साल के इंजीनियर दिवस से लेकर अब तक सेवानिवृत्त हुए हैं। इसके अलावा खेल और अन्य क्षेत्रों में महत्त्वपूर्ण योगदान देने वाले इंजीनियरों को भी सम्मानित किया गया।

विविध क्षेत्रों के प्रतिष्ठित इंजीनियरों को संबोधित करते हुए मनमोहन सिंह, सदस्य पंजाब इन्फ्रास्ट्रक्चर रेगुलेटरी अथारिटी तथा प्रेजिडेंट, पीईडब्ल्यूएस और अन्य वक्ताओं ने पंजाब राज्य में इंजीनियरिंग समुदाय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर वेस्ट मैंनेजमेंट पर काम करने वाले प्रख्यात भारतीय वैज्ञानिक राजगोपालन वासुदेवन अतिथि वक्ता थे। वह वर्तमान मे थीयागाराजर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में प्रोफेसर हैं। एलएम थापर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के निदेशक और डीन डॉ पद्मकुमार नायरए जो एक कुशल शोधकर्ता, प्रोफेसर और नेतृत्व विकास और स्थिरता के क्षेत्र में एक विद्वान हैंए इस अवसर पर मुख्य वक्ता थे। उन्होंने इंजीनियरिंग में सहानुभूति और विश्वास की आवश्यकता पर जोर दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App