आचार संहिता लागू, होर्डिंंग हटाने के आदेश

By: Sep 30th, 2021 12:01 am

चंबा में उपायुक्त डीसी राणा ने सरकारी विभागों को दिए निर्देश, जिला में नहीं होगा नई योजना पर कोई काम

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
उपायुक्त डीसी राणा ने कहा है कि मंडी लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव की घोषणा के साथ ही चंबा जिला में तुरंत प्रभाव से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। उन्होंने कहा कि विभिन्न सरकारी विभागों को आदर्श आचार संहिता के कड़ाई से पालना सुनिश्चित बनाने को लेकर निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। आचार संहिता लागू होने के बाद चंबा जिला के विभिन्न हिस्सों से सरकार की योजनाओं की उपलब्धियों के होर्डिंंग को हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आदर्श आचार संहिता के दौरान जिला में विकास की कोई नई योजना व कार्य पर काम नहीं होगा। हालांकि पूर्व में मंजूर योजनाओं पर कार्य हो सकेगा। वह मंगलवार को कार्यालय परिसर के कांन्फ्रेस हाल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मंडी लोकसभा सीट में आने वाले जिला के भरमौर-पांगी हल्के में निर्वाचन आयोग की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक तीस अक्तूबर को वोट डाले जाएंगें। उन्होंने बताया कि उपचुनाव में भरमौर हल्के के कुल 75079 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें। इनमें 38656 पुरुष और 36423 महिला मतदाता हैं। इसके अलावा 411 सर्विस वोटर भी शामिल हैं।

मतदान प्रक्रिया के लिए पोलिंग बूथों की संख्या 147 रहेगी। उपायुक्त डीसी राणा ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान प्रिंट व इलेक्ट्रानिक सहित सोशल मीडिया पर पेड न्यूज पर निगाह रखने के लिए सहायक आयुक्त चंबा की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान किसी भी तरह के हथियार व आग्नेय शस्त्र को लेकर आवाजाही पर भी मनाही रहेगी। उपायुक्त ने चुनावी शेड्यूल पर जानकारी देते हुए कहा कि पहली अक्तूबर को अधिसूचना जारी होगी। आठ अक्तूबर तक नामांकन पत्र दाखिल होंगें। 11 अक्तूबर को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनिंग होंगी। नाम वापिसी की तिथि 16 अक्तूबर रहेगी। तीस अक्तूबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना का कार्य दो नवंबर को मनाया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान कोविड प्रोटोकोल की पालना को लेकर भी चुनाव आयोग के दिशा- निर्देशों का पालन होगा। इंडोर कार्यक्रम में तीस फीसदी क्षमता या अधिकतम दो सौ लोग हिस्सा ले पाएंगें। स्टार प्रचारक की जनसभा में पचास फीसदी क्षमता या अधिकतम एक हजार लोग शामिल हो सकेगें। उन्होंने चलो चंबा अभियान के तहत अक्तूबर माह में आयोजित होने वाले इवेंटों को लेकर पूछे सवाल पर कहा कि चुनाव आयोग से इस बारे में बातचीत की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App