9000 करोड़ वापस लाने को प्रयास तेज

By: May 13th, 2024 10:45 pm

नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ ने तय की रणनीति, केंद्र-राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

सिटी रिपोर्टर — ऊना

नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ की बैठक राज्य अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर की अध्यक्षता में ऊना में संपन्न हुई। इस दौरान निर्णय लिया गया कि हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों का एनएसडीएल से 9000 करोड़ वापस लाने के लिए किए जा रहे प्रयासों को और तेज किया जाएगा। इस बारे में उपायुक्त के माध्यम से केंद्र सरकार और राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजे गए हैं। बैठक में कर्मचारियों को पुरानी पेंशन में आ रही छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर भी चर्चा हुई।

वहीं उसके समाधान के लिए विभिन्न टीमें गठित की गई। जो कर्मचारी पुरानी पेंशन से छूटे हैं, उनके लिए भी प्रयास करने बारे रणनीति बनाई गई। प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पश्चात कर्मचारियों के 9000 करोड़ के लिए प्रयास तेज किए जाएंगे तथा पुरानी पेंशन संबंधित कानून बनाने की मांग सरकार के समक्ष प्रमुखता से उठाई जाएगी। बैठक में राज्य उपाध्यक्ष सौरभ वेद, महासचिव भरत शर्मा, जिला अध्यक्ष कांगड़ा राजेंद्र मिन्हास, जिला अध्यक्ष बिलासपुर राजेंद्र कुमार वर्धन, जिला अध्यक्ष मंडी लेख राज, सुरजीत कुमार, निर्मल राज, विजय कुमार इंदोरिया, नरेश कुमार, अजय राणा, विनोद कुमार, जगदीश परमार, सुमन कुमारी, नीना कुमारी, शीला कुमारी, दयावंती, प्रीतम कासना, हरीश पुष्करणा, यशपाल, बीआर सिंगटा,अजय कुमार ठाकुर आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App