पांच अफसर-पांच जेसीओ-एक प्रोफेसर को सम्मान

By: Sep 24th, 2021 12:21 am

सेना प्रशिक्षण कमान आरट्रेक के अलंकरण समारोह में लेफ्टिनेंट जनरल राज शुक्ला ने किया सम्मानित

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला
आरट्रेक अलंकरण समारोह गुरुवार को मुख्यालय आरट्रेक शिमला में आयोजित किया गया था। समारोह की अध्यक्षता लेफ्टिनेंट जनरल राज शुक्ला, पीवीएसएम, वाईएसएम, एसएम, एडीसी, जीओसी इन सी, सेना प्रशिक्षण कमान ने की। लेफ्टिनेंट जनरल राज शुक्ला ने बताया कि आरट्रेक के तहत 33 कैट ए प्रशिक्षण प्रतिष्ठान हैं, जो देश के हर कोने में फैले हुए हैं, और भारतीय सेना और विदेशी मित्र देशों के छात्रों की प्रशिक्षण आवश्यकताओं की देखभाल करते हैं।

अलंकरण समारोह के दौरान, प्रशिक्षण वर्ष 2018-19 और 2019-20 के लिए जीओसी-इन-सी, सेना प्रशिक्षण कमान यूनिट प्रशस्ति-पत्र जीओसी-इन-सी द्वारा छह कैट ए प्रतिष्ठान को भारतीय सेना के प्रशिक्षण लोकाचार को बढ़ाने में उनके उत्कृष्ट और सराहनीय योगदान के लिए प्रदान किए गए। कैट ए प्रतिष्ठान जिन्हें आरट्रेक यूनिट प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया गया था, वे सेना वार कॉलेज महू, इंडियन मिलिट्री एकेडमी, देहरादून, आर्मर्ड कोर सेंटर एंड कॉलेज, अहमदनगर, सिमुलेटर डेवलपमेंट डिवीजन, सिकंदराबाद, जूनियर लीडर्स एकेडमी, बरेली एंड काउंटर इंसर्जेंसी एंड जंगल वारफेयर स्कूल वैरेगटे हैं। संबंधित कैट ‘एÓ प्रतिष्ठानों के कमांडर और सूबेदार मेजर्स को कैट ‘एÓ प्रतिष्ठान की ओर से जीओसी-इन-सी, आरट्रेक यूनिट प्रशस्ति-पत्र ग्रहण किए। प्रशिक्षण के क्षेत्र में नवाचार (इनोवेशन) और अनुसंधान को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यालय आरट्रेक द्वारा तकनीकी उत्कृष्टता पुरस्कार की स्थापना की गई है। इस अवसर पर पांच अधिकारियों, पांच जेसीओ और एक सिविलियन एसोसिएट प्रोफेसर को भी इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस दौरान लेफ्टिनेंट जनरल राज शुक्ला, पीवीएसएम, वाईएसएम, एसएम, एडीसी, जीओसी इन सी, सेना प्रशिक्षण कमान द्वारा जूनियर लीडर्स एकेडमी (जेएलए) को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। जो ब्रिगेडियर जी शर्मा, एस.एम और सूबेदार मेजर (ऑनरेरी कैप्टन) योगेंद्र सिंह यादव, परमवीर चक्र (पीवीसी) द्वारा सम्मान प्राप्त किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App