बेटा हो तो ऐसा, सिरमौर के दृष्टिबाधित उमेश लबाना ने पास की यूपीएससी की परीक्षा

By: Sep 25th, 2021 12:36 pm

सूरत पुंडीर—नाहन
नाहन। सिरमौर जिला के एक दृष्टिबाधित बेटे ने देश की सबसे बड़ी मानी जाने वाली यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर जिला सिरमौर के साथ-साथ प्रदेश को गौरवान्वित किया है। आंखों से दृष्टि बाधित उमेश लबाना ने यूपीएससी की परीक्षा में देश भर में 397वां रैंक हासिल कर इतिहास रचा है। सिरमौर जिला के कोलर गांव से संबंधित उमेश लबाना आंखों से दृष्टिबाधित है, परंतु कड़ी मेहनत व लगन से उमेश लबाना ने संघ लोक सेवा आयोग की कठिन परीक्षा पास कर हिमाचल के पहले दृष्टिबाधित आईएएस बनने का इतिहास रचा है।

उन्होंने अखिल भारतीय स्तर पर 397वां रैंक प्राप्त कर इतिहास रचा है। वर्तमान उमेश दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में पीएचडी कर रहे हैं। अपनी कैटेगरी में उमेश ने टॉप किया है। उमेश लबाना ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में एमए की है। सदैव प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले उमेश जब शिमला से एम कर रहे थे, तो वह पूरी तरह दृष्टिबाधित होने के बावजूद सारी पढ़ाई लैपटॉप के माध्यम से करते थे। यही नहीं, पहले सेमेस्टर में उन्होंने यूजीसी नेट उत्तीर्ण कर लिया था और दूसरे सेमेस्टर में जेआरएफ की कठिन परीक्षा पास कर इतिहास बनाया था।

पांवटा साहिब के कोलर के रहने वाले उमेश कुमार के पिता दलजीत सिंह किसान हैं और मात कमलेश कुमारी सेवानिवृत्त शिक्षिका हैं। उमेश के यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल करने से जिला सिरमौर में खुशी की लहर है तथा तमाम लोग उन्हें तथा उनके परिवार को बधाइयां दे रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App