सरकार-शिक्षा विभाग से उठेंगे मुद्दे, राजकीय अध्यापक संघ ने मांगी पुरानी पेंशन की बहाली

By: Sep 21st, 2021 12:06 am

जिला संवाददाता — कांगड़ा

हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ की राज्य स्तरीय बैठक राज्य प्रधान नरेश महाजन की अध्यक्षता में कांगड़ा के बड़ोह स्कूल में संपन्न हुई। इस बैठक में 150 से अधिक राज्य, जिला और खंड कार्यकारिणी के पदाधिकारियों और सदस्यों ने भाग लिया। हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के राज्य प्रधान नरेश महाजन ने बताया कि बैठक में जिन मुद्दों को लेकर सरकार व शिक्षा विभाग के सम्मुख उठाने को लेकर सहमति हुई, उनमें पुरानी पेंशन जल्द बहाल करना, छठे वेतन आयोग को लागू करना, सीधी भर्ती से अनुबंध पर नियुक्त शिक्षकों व कर्मचारियों को उनकी अनुबंध नियुक्ति की तिथि से वरिष्ठता लाभ देना, टीजीटी से प्रवक्ता पदों पर पदोन्नति करना, टीजीटी और लेक्चरर स्कूल न्यू व मुख्यअध्यापकों की फाइनल वरिष्ठता सूची जारी करने हेतु शिक्षा विभाग से मांग की गई। इस बैठक में हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के राज्य महामंत्री नरोत्तम वर्मा, वित्त सचिव परस राम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश नरियाल, राकेश शर्मा, राज्य प्रेस सचिव मनीष सूद, प्रतिवेदना कमेटी अध्यक्ष मनसा राम, कांगड़ा जिला प्रधान नरेश धीमान, महासचिव संतोष पराशर, बिलासपुर प्रधान यशवीर रणौत, महासचिव सुनील ठाकुर, मंडी प्रधान अश्वनी गुलेरिया, हमीरपुर प्रधान संजीव ठाकुर, महासचिव राज कुमार, प्यारे लाल सोलन, संजय ठाकुर चंबा व शिमला से सुरेश कंवर उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App