दाखिले की लास्ट डेट आज, 20 से ऑनलाइन काउंसिलिंग, शेड्यूल वेबसाइट पर उपलब्ध

By: Sep 18th, 2021 12:06 am

एचपीटीयू में 20 से ऑनलाइन काउंसिलिंग, शेड्यूल वेबसाइट पर उपलब्ध

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— हमीरपुर

प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर और संबंधित शिक्षण संस्थानों में दाखिले लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 सितंबर है। पात्र विद्यार्थी बीटेक (डायरेक्ट व लेटरल एंट्री), बी फॉर्मेसी (लेटरल एंट्री), बी आर्क, एमबीए (प्रबंधन), एमबीए (टीएंडएचएम), एमसीए, एम फार्मेसी, एमएससी (भौतिक विज्ञान), एमएससी (पर्यावरण विज्ञान) व पीजी डिप्लोमा योग विषयों में दाखिला लेने के लिए 18 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उपरोक्त विषयों में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की ऑनलाइन काउंसिलिंग 20 सितंबर से शुरू होगी, जिसका शेड्यूल तकनीकी विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

खेल, रक्षा और पिछड़ा क्षेत्र श्रेणी के तहत दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को दस्तावेज की जांच करवाने के लिए तकनीकी विवि के दड़ूही परिसर में 20 को आना होगा। इसके अलावा 20 से 22 सितंबर तक आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को फार्म में जमा दो, डिप्लोमा व राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में प्राप्त अंक या प्रतिशतत्ता को ऑनलाइन संपादन करने का समय दिया जाएगा। 23 से 26 तक पहले चरण की काउंसिलिंग के लिए विद्यार्थी अपनी पंसद का शिक्षण संस्थान चयनित कर सकते हैं। 28 सितंबर को मैरिट के आधार पर काउंसिलिंग का परिणाम घोषित होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App