लॉरेंस स्कूल के होनहार छाए

By: Sep 24th, 2021 12:22 am

स्कूल के 50 प्रतिशत छात्रों ने पास की जेई मेन्स की परीक्षा, स्कूल और जिला का नाम किया रोशन

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — कुल्लू
लॉरेंस स्कूल कुल्लू के छात्र एक बार फिर हर वर्ष की भांति इस बार भी जिलाभर में छा गए हैं। कोविड-19 महामारी के बीच ऑनलाइन पढ़ाई होने के बाद भी लोरेल स्कूल के छात्रों ने प्रदेशभर में जिला कुल्लू का नाम रोशन किया है। गांधीनगर स्थित लॉरेंस स्कूल के 50 प्रतिशत छात्रों ने आईआईटी जेई मेन्स 2021 की परीक्षा उत्र्तीण कर पूरे प्रदेश में स्कूल और जिला कुल्लू का नाम रोशन इस बार भी किया है। साथ ही वहीं, अब सभी छात्र आईआईटी एडवांस की तैयारी में जुट गए हैं।

स्कूल के निदेशक इंजीनियर राकेश बोध के अनुसार सभी छात्रों ने कोविड-19 महामारी के बावजूद कड़ी मेहनत कर ऑनलाइन और ऑफ लाइन पढ़ाई के माध्यम से अपने आप को इस प्रतियोगिता के लिए तैयार किया और सफलता हासिल करने में सभी छात्र कामयाब हुए हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों की कड़ी मेहनत व लग्न के चलते ही छात्र आगे जा पाएं हैं। गौर रहे कि इस स्कूल के छात्र हर साल कई आईआईटी जेईई और नीट जैसे परीक्षा उत्तीर्ण कर देश के कई नामी ( एनआईटी, एम्ज) संस्थाओं से अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं। संस्थान के निदेशक ने सभी छात्र और उनके अभिभावकों को उनकी इस सफलता पर बधाई दी और उनके बेहतर भविष्य की कामना की है। हर बार परीक्षा में लॉरेंस स्कूल का परिणाम बेहतर रहा है। वहीं, स्कूल अगर खुलते हैं तो स्कूल प्रबंधन की ओर से छात्रों के लिए कोविड-19 के बीच बेहतर व्यवस्था की गई है, ताकि छात्र सुरक्षित माहौल के बीच अपनी आगे की पढ़ाई कर सकें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App