हिमाचल को गहरे जख्म दे रहा मानसून, अब तक 391 ने गंवाई जान, एक हजार करोड़ रुपए का नुकसान

By: Sep 15th, 2021 12:06 am

बरसात के मौसम में अब तक 391 ने गंवाई जान, एक हजार करोड़ रुपए का नुकसान

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—शिमला

हिमाचल प्रदेश में मानसून इसी महीने के आखिर में ंअलविदा कहने वाला है, लेकिन जाता हुआ मानसून हिमाचल को गहरे जख्म दे रहा है। सोमवार रात को हुई रिमझिम बारिश के कारण प्रदेश में भारी नुकसान हुआ है। भू-स्खलन के कारण जहां कई सड़क बंद हो गई है। इससे यातायात प्रभावित हुआ है। वहीं, पिछले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश बरसात के कारण हुई दुर्घटनाओं के कारण नौ लोगों की मौत हुई है। इनमें पांच मौतें चंबा, एक मौत कुल्लू और तीन मौतें शिमला जिला में हुई है। इन मौतों के साथ हिमाचल प्रदेश में बरसात के दौरान हुई दुर्घटनाओं में लोगों के मरने का आंकड़ा 391 पहुंच चुका है।

बरसात के कारण सबसे ज्यादा मौतें शिमला जिला में हुई है। शिमला जिला में 64, किन्नौर में 50, चंबा में 47, बिलासपुर में 19, हमीरपुर में 15, कांगड़ा में 34, कुल्लू में 25, लाहुल- स्पीति में 24, मंडी में 32, सिरमौर में 30, सोलन में 30 और ऊना में 21 लोगों की मौत हुई है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से प्रदेश में बरसात के कारण हिमाचल प्रदेश में नुकसान एक हजार करोड़ से ऊपर चला गया है।

बरसात का शिकार बने 682 बेजुबान

बारिश से 682 पशुओं और पक्षियों की मौत हुई है। सोमवार रात को प्रदेश में रातभर बारिश का सिलसिला चलता रहा। प्रदेश भर में भारी बारिश दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा बारिश सिरमौर जिला के पच्छाद में 71 एमएम, सोलन में 44, पावंटा साहिब में 38, संगड़ाह में 30, कसौली में 25, कल्पा में 23, रोहड़ू में 22, शिलारू खदला में 21, नाहन में 20, रिकांगपिओ रेणुका में 18, शिमला में 16, कसोल में 25, मशोबरा और अर्की में 11 एमएम बारिश दर्ज की गई है।

बारिश से पीडब्ल्यूडी को सबसे ज्यादा चपत

रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल को कुल 1017 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। पीडब्ल्यूडी को 609 करोड़ और जलशक्ति विभाग को 290 करोड़ का नुकसान हुआ है। बिजली बोर्ड को 462 लाख, स्वास्थ्य विभाग को 60 लाख, प्रांरभिक शिक्षा को 19 लाख, उच्च शिक्षा को 45 लाख, ग्रामीण विकास विभाग को 242 लाख, शहरी विकास विभाग को 850 लाख रुपए का नुकसान उठना पड़ा है।

20 सिंतबर तक हल्की बारिश

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारी बारिश को लेकर जारी किया गया अलर्ट अब हट गया है। हालांकि प्रदेश में 20 सितंबर तक हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल का कहना है कि 26 सितंबर तक हिमाचल से मानसून अलविदा कहेगा। इसके बाद बारिश का सिलसिला थम सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App