फंक्शन में अब 300 को मंजूरी

By: Sep 16th, 2021 12:02 am

चंडीगढ़ प्रशासन ने दी छूट, बिना परमिशन कर पाएंगे आयोजन

चंडीगढ़, 15 सितंबर(मुकेश संगर)

कोरोना की दूसरी लहर ने पिछले साल लोगों से खुशी के मौके छीन लिए। तय की गई शादी को टालना पड़ा। जो शादियां हुईं, वे भी पाबंदियों के बीच हुर्इं। आयोजकों के मन में यह मलाल रहा कि वह अपने दिलोअजीज को शादी में न्योता तक नहीं दे पाए, लेकिन जिन लोगों ने पिछले साल शादी या दूसरे कार्यक्रम टाल दिए थे। अब ऐसा करने की सोच रहे हैं तो उनके लिए खुशखबरी है। यह आयोजक अब कार्यक्रम हर्षोल्लास से आयोजित कर सकते हैं। अपने हर खास को न्योता देकर दावत दे सकते हैं। प्रशासन ने अब शादियों, पार्टियों, सामाजिक कार्यक्रमों, एग्जीबिशन जैसे इवेंट में शामिल होने वाले लोगों की संख्या को 200 से बढ़ाकर 300 कर दी है। अब इतने लोगों की मेहमाननबाजी हो सकती है। गेस्ट संख्या बेशक बढ़ा दी गई है, लेकिन कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन नहीं किया तो कार्रवाई होगी। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी तरह के सामाजिक कार्यक्रम में मास्क पहनना अनिवार्य होगा। साथ ही उचित दूरी का ध्यान भी रखना होगा। ऐसा नहीं करने पर अगर कोई निरीक्षण के लिए टीम मौके पर पहुंचती है तो कार्रवाई होगी। हालांकि अब यह ढील दी गई है कि इस तरह के कार्यक्रमों के लिए औपचारिक मंजूरी लेने की जरूरत नहीं है। बशर्ते कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन न हो।

कोविड कंट्रोल रूम का संपर्क नंबर बदला

मोहाली। स्वास्थ्य विभाग के कोविड कंट्रोल रूम का कांटैक्ट नंबर बदल दिया गया है स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि कोविड कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर को बदलकर 6239116649 कर दिया गया है। प्रवक्ता के अनुसार कुछ तकनीकी कारणों से मोबाइल नंबर बदलना पड़ा है। प्रवक्ता ने कहा कि कोविड.19 महामारी से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए जिले के निवासी इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं, जो 24 घंटे खुला रहता है। गौरतलब है कि पिछले साल कोविड महामारी फैलने के बाद से ही स्वास्थ्य विभाग ने लोगों की सुविधा के लिए यह हेल्पलाइन शुरू की थी, जो तब से लगातार 24 घंटे से चल रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App