अब होगी आर-पार की लड़ाई, आज एचआरटीसी कर्मी करेंगे धरना-प्रदर्शन, बैठक में सहमति न बनने पर रोष

By: Sep 14th, 2021 12:08 am

आज एचआरटीसी कर्मी करेंगे धरना-प्रदर्शन, बैठक में सहमति न बनने पर रोष

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- शिमला

मांगों को लेकर सहमति न बनने पर एचआरटीसी कर्मचारी धरना-प्रदर्शन करेंगे। हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों के 14 सितंबर को होने वाले प्रस्तावित धरने से पहले निगम प्रबंधन ने संयुक्त समन्वय समिति के पदाधिकारियों व यूनियन के नेताओं को बातचीत के लिए बुलाया था। सोमवार को पदाधिकारियों की निगम के एमडी के साथ बैठक आयोजित की गई। इसमें प्रबंधन की तरफ से मांगों पर असमर्थता जताने के बाद सहमति नहीं बन पाई। साथ ही समिति व यूनियन के पदाधिकारियों ने वार्ता से वाकआउट कर दिया। ऐसे में कर्मचारियों ने वार्ता से वॉकआउट भी कर दिया और मुख्यालय के बाहर निगम प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की।

इस मौके पर जेसीसी सचिव खमेंद्र गुप्ता ने कहा कि 14 सितंबर का प्रस्तावित धरना प्रदर्शन होकर रहेगा।  निगम प्रबंधन के साथ वार्ता में कर्मचारियों की मांगों पर कोई हल नहीं निकला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर से कर्मचारी शिमला पहुंचकर धरना-प्रदर्शन में भाग लेंगे। जीपीएफ, मेडिकल रिइंबर्समेंट आदि कई प्रकार के एरियर आदि कर्मचारियों के लगभग 500 करोड़ रुपए के लंबित वित्तीय भुगतान देय हैं। इसी भुगतान को किस्तों में किए जाने की मंाग निगम प्रबंधन से की जा रही है। अब 14 सितंबर को होने वाले धरने-प्रदर्शन के बाद निगम प्रबंधन का क्या रुख रहेगा, इस पर सभी की नजरें टिकी हंै।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App