स्कूलों को मिलेंगे 270 नए हैडमास्टर, शिक्षा विभाग इसी सप्ताह जारी करेगा लिस्ट, 300 पद खाली होने से दिक्कत

By: Sep 22nd, 2021 12:08 am

शिक्षा विभाग इसी सप्ताह जारी करेगा लिस्ट, प्रदेश में 300 पद खाली होने से दिक्कत

सोनिया शर्मा-शिमला

राज्य के सरकारी स्कूलों को जल्द ही 270 नए हैडमास्टर मिलेंगे। शिक्षा विभाग इसी सप्ताह टीजीटी और प्रोमोटी लेक्चरर को हैडमास्टर के पद पर प्रोमोट करने वाला हैं। इसके लिए विभिन्न विभाग से एसीआर यानी एनुअल कॉन्फिडेंशियल रिपोर्ट आ चुकी है। करीब 18 शिक्षकों की एसीआर आनी थी। अब शिक्षा विभाग इसी सप्ताह यह लिस्ट जारी कर देगा। जबकि स्कूल प्रिंसीपल प्रोमोशन फिलहाल नहीं होगी। इसके लिए हाई कोर्ट में चल रहे केस के हल होने का इंतजार किया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट में एक केस सुलझ गया है। प्रदेश शिक्षा विभाग ने पिछले साल नवंबर माह में करीब 250 टीजीटी को प्रोमोट हैडमास्टर बनाया था। अब इस साल भी ये प्रोमोट किए जाने हैं।

प्रदेश के स्कूलों में हैडमास्टर के 300 पद खाली चल रहे हैं। सरकार इस साल शिक्षकों के भी चार हजार पद भरने वाली है जिसमें से कला अध्यापक और शारीरिक शिक्षकों के 1690 पद भरे जाने हैं। ऐेसे में प्रोमोशन के मुद्दे भी अब जल्द से जल्द निपटाए जा रहे हैं। शिक्षक संघ भी कई बार मांग उठा चुके हैं कि स्कूलों में मुख्याध्यापक के खाली पद जल्द से जल्द भरे जाए। इनमें कई शिक्षक ऐसे हैं जो बिना पदोन्नति के ही सेवानिवृत्त हो रहे हैं। शिक्षकों का कहना है कि पदोन्नति न होने से उन्हें हर महीने चार से पांच हजार के करीब वित्तीय नुकसान हो रहा है। यह नुकसान वेतन के साथ सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन में भी होगा। पदोन्नति के लिए पात्र होने के बावजूद उन्हें विभाग की यह अनदेखी आने वाले दिनों में भारी पडऩे वाली है।

(एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App