Sensex: सेंसेक्स और निफ्टी सर्वकालिक रिकार्ड स्तर पर

By: Sep 24th, 2021 12:03 am

मुंबई – विदेशी बाजारों की तेजी के बीच स्थानीय स्तर पर रियल्टी, बैंकिंग, ऊर्जा, वित्त और कैपिटल गुड्स समेत लगभग सभी समूहों में हुई जबरदस्त लिवाली के दम पर गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार सर्वकालिक रिकार्ड स्तर पर पहुंचने में सफल रहा और इस दौरान सेंसेक्स 60 हजारी और निफ्टी 18 हजारी होने को बेताव दिखा। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 958.03 अंक की छलांग लगाकर 59,885.36 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 276.30 अंक उछलकर 17822.95 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली का जाेर रहा। इस दौरान बीएसई का मिडकैप 323.16 अंक की तेजी के साथ 25,489.70 अंक और स्मॉलकैप 252.82 अंक चढ़कर 28,108.92 अंक पर रहा।

शुरुआती काराेबार में सेंसेक्स 430.85 अंक की तेजी लेकर 59,358.18 अंक पर खुला लेकिन मामूली बिकवाली से थोड़ी देर बाद ही 59,243.15 अंक के निचले स्तर पर आ गया। इसके बाद लगातार होती गई लिवाली से यह 59,957.25 अंक के अबतक के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 58,927.33 अंक के मुकाबले 1.63 प्रतिशत चढ़कर 59,885.36 अंक पर रहा। इसी तरह निफ्टी भी 124.2 अंक की बढ़त लेकर 17,670.85 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 17,646.55 अंक के न्यूनतम और 17,843.90 अंक के उच्चतम स्तर पर भी रहा। अंत में पिछले सत्र के17,546.65 अंक की तुलना में 1.57 अंक उछलेकर 17,822.95 अंक पर रहा।

बीएसई में कुल 3403 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें से 1974 बढ़त पर जबकि 1266 गिरावट पर रहे। वहीं, 163 कंपनियों के शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 40 कंपनियों ने मुनाफा कमाया जबकि 10 कंपनियों ने नुकसान उठाया। इस दौरान बीएसई के रियल्टी समूह में सबसे अधिक 8.71 प्रतिशत की तेजी रही। इसी तरह वित्त 2.17 प्रतिशत, बैंकिंग 2.26 प्रतिशत, कैपिटल गुड्स 2.13 प्रतिशत, धातु 1.70 प्रतिशत, तेल एवं गैस 1.55 प्रतिशत, यूटिलिटीज 1.12 प्रतिशत, सीडीजीएस 1.16 प्रतिशत चढ़े। इनके अलावा अन्य समूहों के शेयर 0.88 प्रतिशत तक चढ़े। जापान के निक्केई की 0.67 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर विदेशी बाजारों में तेजी रही। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.31 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 1.05 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसैंग 1.19 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.38 प्रतिशत मजबूत रहे।

इस दौरान मुनाफा कमाने वाली कंपनियों में बजाज फिनसर्व 5.15 प्रतिशत, एलटी 3.46, एचडीएफसी 3.11, एक्सिस बैंक 3.04, एसबीआई 2.46, रिलायंस 2.43, इंडसइंड बैंक 2.38, एचडीएफसी बैंक 2.33, आईसीआईसीआई बैंक 1.99, कोटक बैंक 1.88 और इंफोसिस 1.46 प्रतिशत शामिल रहीं। इनके अलावा अन्य कंपनियों के शेयर भी 1.37 प्रतिशत तक चढ़े। वहीं, गिरावट पर रहने वाली कंपनियों में आईटीसी 0.41, नेस्ले इंडिया 0.38, हिंदुस्तान यूनीलीवर 0.11 और भारती एयरटेल 0.08 प्रतिशत शामिल रहीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App