सुरेश शर्मा के तेंदुलकर पर लिखे काव्य ने छुआ आसमान, प्रदेश के साथ-साथ देश का नाम चमकाया

By: Sep 24th, 2021 12:06 am

निजी संवाददाता-मतियाना

जिला शिमला में मतियाना खंड की ग्राम पंचायत कोट शिलारू के बटलौथ गांव के रहने वाले हिंदी व संस्कृत के युवा काव्यकार आचार्य सुरेश शर्मा भारद्वाज द्वारा क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बारे में लिखी गई कविता का चयन वल्र्ड बुक ऑफ रिकाड्र्स लंदन हेतु हुआ है। उनकी इस उपलब्धि से समूचे शिलारू क्षेत्र में खुशी की लहर है। आचार्य सुरेश शर्मा को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है। अंतरराष्ट्रीय काव्य संकलन में देश-विदेश के 48 बड़े-बड़े शोधकर्ताओं व रचनाकारों ने भाग लिया और सभी ने ऐसे महापुरुषों पर शोध किया, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में भारत का नाम रोशन किया है तथा भारत रत्न सम्मान प्राप्त किया है।

राजकीय संस्कृत महाविद्यालय, नाहन, जिला सिरमौर में तैनात सहायक प्रोफेसर सुरेश शर्मा ने बताया कि इस संकलन को कृषि विज्ञान केंद्र करनाल तथा चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के सहायक वैज्ञानिक डा. विजय कुमार कौशिक ने संपादित किया है। अवार्ड का सम्मान पत्र उन्हें ई-मेल के माध्यम से मिल चुका है और अन्य एक कापी उन्हें कोरियर द्वारा प्राप्त होगी। इससे पूर्व आचार्य सुरेश शर्मा भारद्वाज गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड द्वारा भी सम्मानित हो चुके हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App