हलका इंचार्ज बदलते ही हंगामा, खन्ना में आप के पूर्व इंचार्ज फल्ली ने पार्टी की लीडरशिप पर जड़े आरोप

By: Sep 16th, 2021 12:06 am

खन्ना, 15 सितंबर (तेजिंदर आर्टिस्ट)

विधानसभा हलका खन्ना के आम आदमी पार्टी द्वारा तरुणप्रीत सिंह सोंध को हल्का इंचार्ज बनाऐ जाने पर खन्ना में घमासान मच गया, जिसके चलते पूर्व हलका इंचार्ज व खन्ना के विधानसभा चुनाव लड़ चुके अनिलदत्त फल्ली ने अपने निवास स्थान को देर शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया और पार्टी के दिल्ली व पंजाब की सीनियर लीडरशिप पर पैसे लेने व अन्य भेदभाव करने के कई गंभीर आरोप लगाए गए। फल्ली का कहना कि जब 2020 में केजरीवाल की सरकार बनी वहां पंजाब सरकार के विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा, गैरी वडि़ंग पर बहुत परेशान करने व पैसे तक मांगने के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी के बड़े नेताओं भगवंत मान, हरपाल सिंह चीमा, गैरी वडि़ंग व मेरा नार्को टेस्ट करवा लें और कहने लगे इसको हलका इंचार्ज उतारकर सोन्ध को हलका इंचार्ज बना देते हैं केजरीवाल कहते हैं पार्टी में सेवा करो ओहदे की क्या जरूरत है, मैं पूछता हूं केजरीवाल से खुद एक तो सीएम हैं और नैशनल कन्वीनर हैं लोगों को एक ओहदा भी देने को तैयार नहीं, केजरीवाल पर तालिबानी सिस्टम व झूठे बोलने के आरोप लगाते हुए कहा कि वह पंजाब में झूठ बोल कर गृह युद्ध तक करवा सकता है। जब नगर काउंसिल के चुनाव हुए तब दिल्ली से आए इंचार्ज पर बेहद संगीन आरोप लगाया कि उसने शराब शबाब से गंदगी फैलाई, जिसके कारण पार्टी के उम्मीदवारों की हार हुई, जिससे सारे सीटें हारे खन्ना की राजनीति में अनिल दत्त फली का इलाके में बड़ा नाम है फल्ली के आप पार्टी से निकलने से आम आदमी पार्टी को कितना नुकसान होता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा परंतु खन्ना शहर के राजनीतिक गलियारों में सर्दी में भी गर्मी का एहसास होने की चर्चाएं चल रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App