दिवाली पर मोहाली को 13 करोड़ के तोहफे, बलबीर सिद्धू ने औद्योगिक क्षेत्र के विकास कार्यों का किया शिलान्यास

By: Oct 14th, 2021 12:06 am

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू ने औद्योगिक क्षेत्र के विकास कार्यों का किया शिलान्यास

मोहाली, 13 अक्तूबर(निसं)

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और मोहाली विधानसभा क्षेत्र के विधायक बलबीर सिंह सिद्धू ने बुधवार को दिवाली के तोहफे के रूप में करोड़ों रुपए देकर मोहाली के औद्योगिक क्षेत्र को बड़ी राहत दी है। इसी के तहत विधायक सिद्धू ने बुधवार को मोहाली उद्योग संघ भवन में 13 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर नगर निगम मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू, सीनियर डिप्टी मेयर अमरीक सिंह सोमल और डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी विशेष रूप से उपस्थित रहे। विधायक कुलबीर सिंह सिद्धू ने भी मोहाली उद्योग संघ को पांच लाख रुपए का अनुदान दिया। इस अवसर पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र की हमेशा उपेक्षा की गई है और विशेष रूप से फेज 8बी और सेक्टर 74 का क्षेत्र नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में नहीं है। यहां कोई विकास कार्य नहीं किया गया है। जिसने क्षेत्र को विकास के मामले में पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि मोहाली का औद्योगिक क्षेत्र और उसके उद्योगपति उनके परिवार की तरह हैं और इस क्षेत्र के लोगों ने हमेशा उनका भरपूर समर्थन किया है और सरकार और विशेष रूप से मोहाली नगर निगम को सबसे अधिक राजस्व का भुगतान किया है। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि मोहाली में कांग्रेस पार्टी के नगर निगम के गठन के बाद उन्होंने सबसे पहले एक प्रस्ताव पारित कर नगर निगम के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू से क्षेत्र को अपने कब्जे में लेने और लगभग मूल्य के विकास कार्यों को अपने हाथ में लेने को कहा ।

इस अवसर पर मोहाली नगर निगम के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने विधायक एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू का विशेष रूप से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने मोहाली नगर निगम को विभिन्न विभागों से करोड़ों रुपए की राशि प्रदान की है। विकास कार्यों में कमी नहीं आने दी। इस अवसर पर मोहाली उद्योग संघ के अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल ने स्वास्थ्य मंत्री एवं विधायक बलबीर सिंह सिद्धू के मोहाली उद्योग संघ भवन पहुंचने पर उनका स्वागत किया। उन्होंने सभी उद्योगपतियों की ओर से अनुदान देने के लिए विधायक बलबीर सिंह सिद्धू का भी धन्यवाद किया। इस मौके पर मोहाली के नगर आयुक्त कमल गर्ग, संयुक्त आयुक्त हरजीत सिंह ढिल्लों, एसई संजय कंवर, मोहाली इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जगदीप सिंह, महासचिव राजीव गुप्ता, वित्त सचिव आईएएस छाबड़ा, संयुक्त वित्त सचिव केवल सिंह संधू और दिलप्रीत सिंह बोपाराय, संयुक्त सचिव इकबाल सिंह और कमल कुमार धूपर सहित बड़ी संख्या में उद्योगपति और मोहाली नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App