सड़क निर्माण को 156.34 लाख, पंजाब विधानसभा स्पीकर ने महैण-दसग्राई रोड का रखा नींव पत्थर

By: Oct 22nd, 2021 12:06 am

निजी संवाददाता — श्रीआनंदपुर साहिब

ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों को आवाजाही की बेहतर सहूलियतें उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार लिंक सड़कों का निर्माण मरम्मत और अप ग्रेड करने पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। इसके अलावा लोगों को शिक्षा स्वास्थ्य और बुनियादी सहूलियतें उपलब्ध कराने के साथ-साथ लोग कल्याण की स्कीमों का दायरा भी बढ़ाया जा रहा है, जिसका सीधा लाभ ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों को होगा। यह विचार पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह ने गुरुवार को महैण से दसग्राई तक 1.20 किलोमीटर लिंक रोड का नींव पत्थर रखने मौके पर प्रकट किए। उन्होंने कहा महैण से दसग्राई लिंक रोड के निर्माण से इलाके के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

यह सड़क छह महीने में तैयार करके लोकार्पण कर दी जाएगी। उन्होंने बताया यह लिंक रोड महरौली से बंदलैहड़ी तक दर्जनों गांवों के लिए बाइपास का काम करेगी इस सड़क के निर्माण पर 156.34 लाख रुपए का खर्च आएगा। उन्होंने और विवरण देते हुए बताया इस लिंक रोड के खड वाले भाग में छह बड़ी 20 फुट लंबी पुलिया और खड में कंक्रीट सड़क बनाई जाएगी। बरसात के दिनों में इस सड़क की आवाजाही निरंतर जारी रहेगी जिससे इस इलाके के लोगों को पेश आ रही समस्याओं से पक्के तौर पर निजात मिल जाएगी महैण में डिग्री कॉलेज बनाया जा रहा है जिसका अकादमिक शैशन शुरू हो चुका है। इस मौके जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन रमेश चंद्र, जिला परिषद चेयर पर्सन कृष्णा देवी, वाइस चेयरपर्सन ब्लॉक समिति मैडम फरीदा, करनैल कौर सरपंच, गुरजिंद्र सिंह दसग्राई, अवतार सिंह समाजसेवी, बाबा मुराद अली आदि हाजिर थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App