21 दिन में 7.98 करोड़ कमाई

By: Oct 22nd, 2021 12:02 am

परिवहन मंत्री का खुलासा, आय में हुई 53 लाख बढ़ोतरी

चंडीगढ़, 21 अक्तूबर (ब्यूरो)

पंजाब के परिवहन मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने अपने 21 दिनों के कामकाज को मीडिया के सामने पेश किया। उन्होंने कहा कि इन 21 दिनों में परिवहन विभाग की आय में 17.24 प्रतिशत वृद्धि हुई है। यह वृद्धि 15 अक्तूबर तक 7.98 करोड़ रुपए बनती है। विभाग की रोजाना की आय में करीब 53 लाख रुपए की वृद्धि हुई है। 15 सितंबर से 30 सितंबर तक विभाग को 46.28 करोड़ रुपये की आय हुईए जबकि 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक 54ण्26 करोड़ रुपये रोजाना की आय दर्ज की गई। परिवहन मंत्री ने बताया कि टैक्सों का भुगतान न करने, गैरकानूनी परमिटए दस्तावेज आदि की कमी के कारण अब तक लगभग 258 बसों को जब्त किया गया या चालान किया गया।

डिफाल्टरों के विरुद्ध सख्ती के बाद विभाग ने लंबित सरकारी टैक्स की 3.29 करोड़ रुपये की रकम वसूल की है। विभाग की कार्यवाही को जायज ठहराते हुए मंत्री ने कहा कि डिफाल्टर बस आपरेटर पिछले 10 महीनों से टैक्स जमा करवाने में टालमटोल कर रहे हैं, जबकि यह पैसा वह यात्रियों से टिकट के रूप में ले चुके हैं। मंत्री ने कहा कि अभी तक किसी भी विरोधी पार्टी ने इस बात का विरोध नहीं किया कि विभाग गलत कार्यवाही कर रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग ने आरटीए के साथ.साथ बस डिपूओं के जनरल मैनेजरों को भी और ज्यादा शक्तियां देते हुए उनको बस स्टैंड के आसपास के 500 मीटर के घेरे में वाहनों की जांच करने के अधिकार दिए हैं।मंत्री ने कहा कि 53 लाख रुपये रोजाना की आय बढ़ी है। अगर 15 वर्षों का अनुमान लगाए तो ट्रांसपोर्ट माफिया ने सरकार का करीब 3000 करोड़ रुपये चूना लगाया है। यह जांच का विषय है। ट्रांसपोर्ट माफिया व उनके साथ मिले हुए अधिकारियों को छोड़ा नहीं जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App