कोर्स को 25 से करें आवेदन; खुला कम्प्यूटर सेंटर, माता आशापूर्णी समाज सुधार सभा देगी प्रशिक्षण

By: Oct 22nd, 2021 12:06 am

निजी संवाददाता — पठानकोट

माता आशापूर्णी समाज सुधार सभा पठानकोट द्वारा प्रधान विनोद कुमार मल्होत्रा की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता की गई, जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि 25 अक्तूबर को माता आशापूर्णी समाज सुधार सभा द्वारा कम्प्यूटर सेंटर का आरंभ किया जा रहा है, जिसमें शहर के सभी वर्गों के व्यक्ति जिम में युवा, गृहिणियां, छात्र जो कि कम्प्यूटर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, कार्यालय में संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके तहत कम्प्यूटर बेसिक्स, टैली एवं जीएसटी जैसे कोर्स करवाए जाएंगे। इस अवसर पर रामपाल भंडारी ने बताया कि सभा द्वारा गरीबों को राशन वितरण, मुफ्त डिस्पेंसरी, गरीब बच्चों को मुफ्त किताबें एवं वर्दियां वितरण की जाती हैं।

इसी में एक और कड़ी जोड़ते हुए सभा द्वारा कम्प्यूटर सीखने के इच्छुक शहरवासियों के लिए कम्प्यूटर सेंटर खोलकर नई सौगात दी है। उन्होंने मल्होत्रा परिवार द्वारा इस कार्य में विशेष सहयोग देने पर उनका धन्यवाद किया। इस अवसर पर महासचिव गोपालकृष्ण भंडारी, विजय कुमार फत्ता, धर्मपाल पप्पू, रामपाल भंडारी, राकेश शर्मा, सुदर्शन कुमार बिल्ला, हरिमोहन बिट्टा, आशीष मल्होत्रा, अश्वनी बजाज, अशोक, रोहित, गोपाल, दीपक, अभिनव, संदीप एवं आदर्श आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App