साफ-सुंदर शहर को एक्शन

By: Oct 15th, 2021 12:02 am

मेयर जीती ने ठेकेदारों-सुपरवाइजरी स्टाफ से बैठक में की चर्चा

मोहाली, 15 अक्तूबर (निसं)

मोहाली नगर निगम के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने जमीनी स्तर की सफाई से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए स्वच्छता विभाग के सुपरवाइजरी स्टाफ के साथ बैठक की। साथ ही मोहाली के विभिन्न पार्कों में रखरखाव ठेकेदारों और उनके बीट सुपरवाइजरों के साथ ग्राउंड जीरो की समस्याओं के समाधान के लिए एक अलग बैठक भी आयोजित की गई थी। इन बैठकों में वरिष्ठ उपमहापौर अमरीक सिंह सोमल, उप महापौर कुलजीत सिंह बेदी और नगर आयुक्त कमल गर्ग ने विशेष रूप से भाग लिया। बैठक के बाद मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने कहा कि शहर में जमीनी स्तर पर प्रदूषण की समस्या और चौकीदारों की समस्याओं को जानने के लिए बैठक बुलाई गई है, ताकि पर्यवेक्षकों से सीधे चर्चा की जा सके।

मेयर जीती सिद्धू ने कहा कि शहर में प्रदूषण और जमा पानी के कारण डेंगू और मलेरिया जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और कर्मचारियों को इस पर अंकुश लगाने के लिए जमीनी स्तर पर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि दशहरा और दिवाली के पावन पर्वों को देखते हुए शहर को प्राथमिकता के आधार पर साफ करना और शहर को साफ -सुथरा रखना बहुत जरूरी है, ताकि प्रदूषण के कारण कोई बीमारी न फैले और शहर साफ और सुंदर दिखे। उन्होंने कहा कि ठेकेदारों को निर्देश दिया गया है कि पार्कों में पानी जमा होने की स्थिति में पार्कों की सफाई पर विशेष ध्यान दें और पार्कों में वर्तमान में चल रहे सभी कार्यों के संबंध में इंजीनियरिंग विभाग के समन्वय से अनुमान तैयार करें। इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त हरजीत सिंह ढिल्लों, एसई संजय कंवर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App