दोगुना करें रसोइयों का वेतन, पंजाब के शिक्षा मंत्री से मिले प्रतिनिधिमंडल ने खोला मांगों का पिटारा

By: Oct 21st, 2021 12:06 am

मोहाली, 20 अक्तूबर (निसं)

डेमोके्रटिक मिड डे मील कुक फ्रंट पंजाब के एक प्रतिनिधिमंडल ने पंजाब भवन चंडीगढ़ में पंजाब के शिक्षा मंत्री परगट सिंह से मिड-डे मील रसोइयों की मांगों को लेकर मुलाकात की। फ्रंट की प्रदेश अध्यक्ष हरजिंदर कौर लोपे ने कहा कि इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल के नेताओं ने शिक्षा मंत्री के संज्ञान में लाया कि पंजाब में करीब 50 हजार मिड डे मील के रसोइए गरीब परिवारों से हैं। इनमें ज्यादातर विधवाएं और गरीब महिलाएं हैं। नेताओं ने मंत्री को बताया कि हरियाणा सरकार मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराएगी कुक को 4500 रुपए प्रति माह, जबकि पंजाब में मई से पहले 1700 रुपए और मई से 2200 रुपए मिड डे मील का भुगतान किया जा रहा है।

प्रतिनिधिमंडल के नेताओं ने शिक्षा मंत्री से मांग की कि मिड डे भोजन के रसोइयों का वेतन बढ़ाने के लिए बैठक, मिड डे भोजन रसोइयों को न्यूनतम वेतन के तहत लाना और सरकार रसोइयों के वेतन को दो महीने के वादे के अनुसार तुरंत दोगुना करे। प्री.प्राइमरी कक्षाओं का वेतन काटना बंद करें। मिड डे भोजन योजना में बच्चों की संख्या को शामिल किया जाए, न्यूनतम मजदूरी के साथ रसोइयों की सेवाओं के लिए छुट्टी तय की जाए, बीए पूरी कर चुकी महिलाओं के लिए सरकार अपने खर्च पर रसोइयों का बीमा करे। दिन का भोजन, स्कूल छोडऩे के लिए कुक का पत्र वापस लें। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर शिक्षा मंत्री परगट सिंह ने प्रतिनिधिमंडल के नेताओं को आश्वासन दिया कि सरकार रसोइयों का वेतन बढ़ाने पर गंभीरता से विचार कर रही है। प्रतिनिधिमंडल में सुखजीत लचकनी, परमजीत कौर नारायणगढ़, सिमरजीत कौर अजनौदा शामिल रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App