शिक्षा व प्राचीन मूल्य…

By: Oct 18th, 2021 12:05 am

क्य शिक्षण संस्थानों में कार्यरत सभी कर्मचारियों के लिए कोई निर्धारित गणवेश होना चाहिए, जो कि शिक्षा विभाग की उदारता और नैतिकता से मेल रखता हो। जैसे पुलिस, होमगार्ड, सेना, एनसीसी, सीआरपीएफ आदि विभागों में निर्धारित गणवेश हैं। विद्यार्थियों के लिए भी यूनिफार्म है। फैशन की इस अनंत दौड़ में क्यों न शिक्षा विभाग में भी कर्मचारियों के लिए एक निर्धारित गणवेश हो, जो शैक्षणिक मूल्यों और नैतिकता के अनुरूप हो। हमारे शिक्षण संस्थान फैशन की प्रदर्शनी बन कर न रह जाएं। सादा जीवन उच्च विचारों की संप्रेषणीयता को बल मिल सके, हमारे शिक्षण संस्थान प्राचीन मूल्यों के संरक्षक और पालक बन सकें। छात्रों पर भी अच्छे व स्वस्थ संस्कारों का प्रभाव परिलक्षित हो। शिक्षा निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त कर सके।

-किशन सिंह गतवाल, सतौन, सिरमौर


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App