साइकिल रेस के लिए पूरी तैयारी, 31 अक्तूबर को नादौन में होगी 50 किलोमीटर तक प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता

By: Oct 22nd, 2021 12:06 am

31 अक्तूबर को नादौन में होगी 50 किलोमीटर तक प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता

कार्यालय संवाददाता — नादौन

आगामी 31 अक्तूबर को नादौन में प्रदेश स्तरीय साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन चिंतपूर्णी विकास समिति तथा सिद्धिविनायक वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्त्वाधान में किया जा रहा है। जानकारी देते हुए वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष सुनील शर्मा तथा विकास समिति के संयोजक अश्विनी धीमान ने बताया कि 50 किलोमीटर तक होने वाली इस प्रतियोगिता का शुभारंभ खेल मंत्री राकेश पठानिया सहित प्रवीण शर्मा तथा विधायक बलबीर चौधरी करेंगे। पैडल रन ऑफ यूनिटी में प्रतिभागी अंब से नंदपुर, पंजोआ, नैहरियां, रक्कड़ होते हुए नादौन पहुंचेंगे, जहां पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल तथा एचआरटीसी उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री इसका समापन करेंगे। सुबह 7:30 बजे आरंभ होने वाली इस प्रतियोगिता का समापन दिन में 11:30 बजे नादौन बस अड्डा के निकट होगा।

आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेता को 31000, उपविजेता को 21000 और तीसरे स्थान के लिए 11000 रुपए तथा ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में पांच इवेंट होंगे, जिनमें एमटीवी जूनियर 23 वर्ष से कम, सीनियर टीम में 23 वर्ष से अधिक, महिला वर्ग, स्थानीय साइकिलिस्ट तथा विशेष तौर पर 50 वर्ष से अधिक लोगों के लिए अलग से इवेंट रखा गया है। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ वर्ग के लिए प्रवेश नि:शुल्क रखा गया है, जबकि स्थानीय साइकिलिस्ट के लिए 750 रुपए तथा अन्य प्रतिभागियों के लिए 950 रुपए रखा गया है। इसके अतिरिक्त नादौन क्षेत्र में अंडर-16 बच्चों के लिए भी एक इवेंट रखा गया है। वहीं वरिष्ठ वर्ग 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग श्रीआनंदपुर साहिब साइकिल एसोसिएशन के सदस्य विशेष तौर पर भाग ले रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App