विकास को दिन-रात जुटी सरकार

By: Oct 18th, 2021 12:02 am

मुख्यमंत्री बोले, जल्द पूरे किए जाएंगे जनता से किए वादे

चंडीगढ़, 17 अक्तूबर (ब्यूरो)

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने रविवार को कहा कि कम समय के बावजूद लोगों से किए गए बाकी बचे वादों को पूरा करके लोगों के सपनों को साकार करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। राज्य में समग्र विकास और समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए अपनी सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराते हुए चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि राज्य की बेहतरी संबंधी निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए समय का उचित उपयोग किया जाएगा। स्थानीय विधायक सुंदर शाम अरोड़ा के आवास पर आयोजित एक समारोह के दौरान अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार दिन-रात काम कर रही है, ताकि समग्र विकास और चल रहे बुनियादी ढांचे के कार्यों को समय पर पूरा किया जा सके, क्योंकि शहरी विकास समग्र विकास का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा है।

चन्नी ने कहा कि शहरी क्षेत्रों के लोगों को उनकी भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए शहरी क्षेत्रों में सभी बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए फंड की कोई कमी नहीं है। होशियारपुर को अगले कुछ दिनों में दिए जाने वाले 10 करोड़ रुपए की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार पहले से ही उपलब्ध समय का सर्वोत्तम उपयोग कर रही है, ताकि लोगों की आकांक्षाओं के अनुसार राज्य में सफलता और गौरव की नई ऊंचाइयों को छूआ जा सके। आगे बताते हुए मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि होशियारपुर में पांच करोड़ रुपए की लागत से अत्याधुनिक बायो डायवर्सिटी और स्पोट्र्स पार्क स्थापित किया जाएगा, ताकि क्षेत्र में वनस्पतियों और जीवों का और अधिक विकास किया जा सके। उन्होंने कहा कि जल्द ही उक्त पार्क और मेडिकल कालेज का शिलान्यास किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App