पंचकूला में हर हित रिटेल स्टोर

By: Oct 18th, 2021 12:02 am

हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद ने रिबन काट किया शुभारंभ

पंचकूला, 17 अक्तूबर (मैनपाल)

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को फर्रूखनगर गुरुग्राम से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरियाणा एग्रो इंडस्ट्री कारपोरेशन लिमिटेड की महत्त्वाकांक्षी योजना हर हित रिटेल के तहत एक साथ 71 हर हित रिटेल स्टोर का उद्घाटन किया। इसी कड़ी में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद ने पंचकूला में एमडीसी सेक्टर-5 में पहले हर.हित रिटेल स्टोर का रिबन काटकर विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी बिमला गुप्ता व हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कारपोरेशन लिमिटेड पंचकूला के बोर्ड के निदेशक श्यामलाल बंसल भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल को बधाई देते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बेरोजगार युवाओं के लिए इस प्रकल्प की शुरुआत की है।

उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में प्रदेशभर के गांव व शहरों में 5 हजार हर हित स्टोर खोलने का लक्ष्य रखा गया हैं, जिससे लगभग 10 से 15 हजार युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना हैं। उन्होंने पंचकूला में हरित रिटेल स्टोर के फ्रेंचाइजी हिमांशु गर्ग को बधाई दी। उन्होंने बताया कि हर हित रिटेल योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इसके तहत प्रधानमंत्री मुद्रा लोन प्रदान करने में सहायता प्रदान की जाएगी। बैंक लोन प्रदान करवाने के लिए चयनित उम्मीदवार को हर हित की फ्रेंचाइजी आवेदन के साथ साथ मुद्रा लोन लेने के लिए वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। इस अवसर नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल, पार्षद नरेंद्र लुबाना, सुरेश वर्मा, जय कोशिक, हरेंद्र मलिक, बीजेपी के मंडलाध्यक्ष युवराज कोशिक, मंडल महासचिव अमित शर्मा, जिला सचिव सुरेंद्र मनचंदा, बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता सुमन अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App