Himachal Weather : विभाग का पूर्वानुमान, आज हल्की बारिश, कल से मौसम साफ

By: Oct 19th, 2021 12:05 am

मौसम विभाग का पूर्वानुमान, 20 से 22 अक्तूबर तक खिलेगी धूप

स्टाफ रिपोर्टर—शिमला

मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश को लेकर जारी किया गया अलर्ट अब हट गया है। प्रदेश में मंगलवार को सिर्फ हल्की बारिश के आसार है, जबकि बुधवार से प्रदेश में मौसम साफ हो जाएगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि 20 से 22 अक्तूबर तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। मौसम विभाग ने बारिश-बर्फबारी के मद्देनजर पर्यटकों और आम जनमानस को पर्याप्त सुरक्षा उपाय करने की सलाह दी है।

प्रदेश में कहां, कितना अधिकतम तापमान

शिमला में सोमवार को अधिकतम तापमान 13.9 डिग्री, सुंदरनगर में 20.6 डिग्री, भुंतर में 15.5 डिग्री, कल्पा में 7 डिग्री, धर्मशाला में 20.4 डिग्री, उना में 32.7 डिग्री, नाहन में 23 डिग्री, केलांग में 5 डिग्री, पालमपुर में 18 डिग्री, सोलन में 17 डिग्री, मनाली में 11.4 डिग्री, कांगड़ा में 24 डिग्री, मंडी में 20.3 डिग्री, बिलासपुर में 23.5 डिग्री, हमीरपुर में 21.9 डिग्री, चंबा में 21.6 डिग्री, डलहौजी में 13.8 डिग्री, कुफरी में 10.5 डिग्री और जुब्बलहट्टी में 17 डिग्री सेल्सियस रहा।

सांगला में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज

मौसम विभाग की दैनिक रिपोर्ट के मुताबिक सांगला में सर्वाधिक 37 मिमी बारिश हुई। कोठी में 32, खदराला में 31, तिंदर में 29, रोहड़ू में 27, नारकंडा व बंजार में 26-26, कल्पा और कसौल में 25-25, कोकसर और गोंडला में 24-24, रिकांगपिओ, कुफरी व मनाली में 23-23, कोटखाई में 21, झंडुता में 20, रामपुर, मशोबरा, कुमारसैन, सराहन, बजुआरा और भुंतर में 19-19, रेणुका में 18, नाहन व शिमला में 17-17, पांवटा साहिब, केलंग व सियोबाग में 16-16, कंडाघाट में 15 और सोलन में 14 एमएम बारिश हुई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App