जल्द शुरू होगा होमी भाभा कैंसर अस्पताल, 663.74 करोड़ की लागत से 300 बैड के हास्पिटल का होगा निर्माण

By: Oct 15th, 2021 12:06 am

डीसी ने लिया निर्माण कार्य का जायजा, 663.74 करोड़ रुपए की लागत से 300 बैड के हास्पिटल का होगा निर्माण

मोहाली, 14 अक्तूबर (नीलम ठाकुर)

होमी भाभा कैंसर अस्पताल, मेडिसिटी, नया चंडीगढ़ के निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए उपायुक्त ईशा कालिया ने अस्पताल का दौरा किया। इस अवसर पर निर्माण कार्य की प्रगति का आकलन करते हुए उन्होंने आश्वासन दिया कि इस साल के अंत तक अस्पताल चालू हो जाएगा। इस अवसर पर उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को इस महत्त्वपूर्ण परियोजना के लिए जल्द से जल्द आवश्यक सहयोग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। परियोजना स्थल के दौरे के दौरान उन्हें बताया गया कि निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। इस महत्त्वपूर्ण स्वास्थ्य परियोजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि 300 बिस्तरों वाला यह अस्पताल पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश सहित पूरे उत्तर भारत को कवर करते हुए एक तृतीयक देखभाल केंद्र के रूप में सेवाएं प्रदान करेगा। कालिया ने कहा कि जल्द ही अस्पताल में सभी सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी। लगभग 663.74 करोड़ रुपए की लागत से 40545 वर्ग गज के क्षेत्र में बन रहे इस अस्पताल के लिए पंजाब सरकार ने 50 एकड़ जमीन मुफ्त मुहैया कराई है।

उपायुक्त ने कहा कि यह कैंसर देखभाल अस्पताल दो लीनियर एक्सेलेरेटर, बोन मैरो ट्रांसप्लांट, सिम्युलेटर, एमआर सिम्युलेटर, इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी और सर्जिकल सुविधाओं के साथ-साथ डे केयर सेंटर, आईसीयू सीटी स्कैन सहित अत्याधुनिक उपचार सुविधाओं से लैस होगा और रिकवरी इकाइयां होंगी। अत्याधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी सुविधाओं से लैस इस अस्पताल में इलेक्ट्रॉनिक मेडिकल रिकॉर्ड की सुविधा भी होगी और यह देश के अन्य राज्यों के टाटा मेमोरियल अस्पतालों से जुड़ा होगा। इससे क्षेत्र के रोगियों को ऑनलाइन उपचार सुविधाओं तक पहुंचने में मदद मिलेगी क्योंकि वे सुपर स्पेशियलिटी के लिए किसी भी केंद्र से संपर्क करने में सक्षम होंगे। उल्लेखनीय है कि चंडीगढ़ पीजीआई 250 एकड़ के क्षेत्र में स्थापित होने वाले मेडिसिटी प्रोजेक्ट में मल्टी स्पेशियलिटी और सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के साथ-साथ चिकित्सा अनुसंधान संस्थानों, डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों के लिए आवास की सुविधा होगी। इस अवसर पर अपर उपायुक्त (विकास) डॉ. हिमांशु अग्रवाल, प्रभारी अधिकारी, पंजाब परियोजना, टाटा मेमोरियल सेंटर, मुंबई डा. आशीष गुलिया, सहायक चिकित्सा अधीक्षक, टाटा मेमोरियल सेंटर, पंजाब नितिन मराठा, सिविल इंजीनियर टाटा मेमोरियल सेंटर पंजाब रामगिरी पुरी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App