खालसा कालेज ओवरऑल विजेता, युवक मेले में फतेहगढ़ साहिब दूसरे, रोपड़ कालेज तीसरे स्थान पर

By: Oct 22nd, 2021 12:06 am

निजी संवाददाता — श्रीआनंदपुर साहिब

पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला की ओर से करवाए गए फतेहगढ़ साहिब रोपड़ जोन के युवक मेले में श्रीआनंदपुर साहिब का खालसा कालेज पहले स्थान पर रहा। युवक मेले में फतेहगढ़ साहिब का माता गुजरी कालेज दूसरे और रोपड़ का सरकारी कालेज तीसरे स्थान पर रहा। पंजाबी यूनिवर्सिटी के इस जोन में 59 कालेजों के विभिन्न 55 प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। मेले के अंतिम दिन यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डा. अरविंद ने विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया। खालसा कालेज के प्रिंसीपल डा. जसवीर सिंह ने बताया कि श्रीआनंदपुर साहिब के खालसा कालेज के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर ओवरऑल ट्रॉफी पर कब्जा किया।

एसजीपीसी अध्यक्ष बीबी जागीर कौर, डा. दलजीत सिंह चीमा, प्रिंसीपल सुरिंद्र सिंह, एसजीपीसी मेंबर अमरजीत सिंह चावला ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी। इस मौके पर डा. जसवीर सिंह प्रोफेसर हरजिंदर सिंह, प्रोफेसर जेपी, प्रोफेसर दिलशेर वीर सिंह, प्रोफेसर प्रभजोत कौर, डा. परमजीत कौर, प्रोफेसर रविंद्र सिंह, डा. गुरप्रीत कौर अंग्रेजी और डा. गुरप्रीत कौर पंजाबी और तैयारी करवाने वाले सभी अध्यापकों और विजेता रहे विद्यार्थियों को बधाई दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App