फ्राईडे नहीं, संडे को मनाएं ड्राई डे

By: Oct 22nd, 2021 12:02 am

अभियान में लोगों की भागीदारी बढ़ाने को डिप्टी सीएम का आह्वान

चंडीगढ़, 21 अक्तूबर (ब्यूरो)

लोगों से डेंगू कंट्रोल करने संबंधी यत्नों में शामिल होने का आह्वान करते हुए उपमुख्यमंत्री पंजाब ओपी सोनी, जिनके पास स्वास्थ्य विभाग भी है, ने लोगों को राज्य में लगातार हर रविवार को ड्राई.डे मनाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि डेंगू की वृद्धि को रोकने के लिए यह अनिवार्य है कि लोग हफ्ते में कम से कम एक बार पानी के सभी डिब्बों को साफ़ करें और लारवे के प्रजनन चक्र को तोड़ें। राज्य के सभी सिविल सर्जनों और महामारी विज्ञानियों के साथ एक वर्चुअल मीटिंग दौरान डेंगू के फैलाव की स्थिति और किए गए नियंत्रण उपायों की समीक्षा करते हुए श्री सोनी ने बताया कि 1280645 घरों में डेंगू संबंधी जांच की गई है और 21683 घरों में मच्छरों की पैदावार संबंधी रिपोर्ट सामने आई है।

उन्होंने कहा कि लोग अपने घरों में पानी के जमा होने संबंधी सचेत रहें। अधिक से अधिक लोगों को ड्राई.डे मनाने में शामिल करने के लिए ड्राई.डे शुक्रवार की जगह रविवार को मनाना ज़रूरी है क्योंकि कामकाजी लोगों के लिए हफ्ते के अंत में सफ़ाई डिब्बे खाली करने के लिए समय निकालना आसान होता है। इसके साथ ही यह निर्देश दिए गए हैं कि अब शुक्रवार की बजाय रविवार को ड्राई.डे मनाया जाएगा। उप मुख्यमंत्री ने सिविल सर्जनों को निर्देश दिए कि वे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के स्थानीय सदस्यों और स्थानीय टीवी,् रेडियो चैनलों को जानकारी दें और जागरूकता फैलाने में शामिल करें और ब्रीडिंग चैकिंग, छिड़काव और फॉगिंग, निरंतर जारी रखें। उन्होंने सभी सिविल सर्जनों को स्पष्ट किया कि क्राइसिस मैनेजमेंट मोड में सक्रियता के साथ काम करो नहीं तो तबादले के लिए तैयार रहो। इस अवसर पर स्वास्थ्य सचिव विकास गर्ग और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के डायरेक्टर डॉ. अंदेश कंग भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App