सात बजे के बाद कटाई पर रोक

By: Oct 15th, 2021 12:02 am

एसएएस नगर में पराली प्रबंधन को अपर उपायुक्त के निर्देश

मोहाली, 14 अक्तूबर (निसं)

अपर उपायुक्त (विकास) हिमांशु अग्रवाल जिला एसएएस नगर की समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की अध्यक्षता करते हुए एसएएस नगर को आदेश दिया कि डीएसपी पराली में आग न लगाने के लिए किसानों को जागरूक करने के लिए पंचायत स्तर पर अगले तीन दिन के दौरान क्लस्टर बैठकें करें। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि जिला में शाम सात बजे से सुबह दस बजे तक कंबाइन हार्वेस्टर से धान की कटाई पर रोक लगा दी गई है। इसी तरह कोई भी सुपर एसएमएस के बिना धान की कटाई को जोड़ नहीं सकता है। इस उद्देश्य के लिए कार्यवाहक अभियंता प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एसएएस नगर को इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए अधिक से अधिक दौरा करने के लिए कहा गया। उन्होंने मुख्य कृषि अधिकारी को गौशालावा को 500 टन पराली का स्टॉक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए और उप निदेशक पशुपालन को निर्देश दिया कि गौशालावा के लिए और कितनी भूसे की आवश्यकता है, यह निर्धारित करने के लिए तत्काल कदम उठाएं।

इसके अलावा वाई सिटी लालड़ू ने किसानों से अनुरोध किया कि किसानों की सुविधा के लिए 150 क्विंटल पराली के मूल्य में और वृद्धि की जाए। उपपंजीयक ने किराये की सहकारी समितियों के माध्यम से छोटे और सीमांत किसानों को मशीनरी उपलब्ध कराने के लिए महिंद्रा ट्रैकर्स द्वारा ट्रैक्टरों को किराए पर उपलब्ध कराने के लिए उठाए गए कदमों की सराहना करते हुए सहकारी समिति को छोटे किसानों के लिए संपूर्ण समाजवार रोड मैप तैयार करने के निर्देश दिए। मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. राजेश रहेजा ने कहा कि कृषि मशीनरी को किराये पर देने के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई आई.फार्म ऐप से किसानों को काफी फायदा हो रहा है। कृषि विकास अधिकारी डॉण्गुरदयाल कुमार ने कहा कि किसानों को गांव की वैन से आग न लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App