रिहर्सल जारी, मुलाजिम भी तैयार… अब 30 अक्तूबर का इंतजार

By: Oct 22nd, 2021 12:01 am

छह जिलों के तीन लाख वोटर चुनेंगे मंडी का नया सांसद, सात हलकों में पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाता ज्यादा

अमन अग्निहोत्री – मंडी

मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए 30 अक्तूबर को होने वाले मतदान को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। चुनाव कर्मियों के प्रशिक्षण एवं पूर्वाभ्यास को लेकर दो रिहर्सल की जा चुकी हैं। मंडी जिले में तीसरी और अंतिम रिहर्सल 27 को होगी और 28 अक्तूबर को पोलिंग पार्टियां अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगी। इस बार संसदीय क्षेत्र में लगभग 13 लाख मतदाता अपना सांसद चुनेंगे। संसदीय क्षेत्र में शामिल 17 हलकों में नौ हलकों में महिला मतदाता हार जीत तय करेगी। इन नौ हलकों में पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है। निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने बताया कि मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत छह जिलों के कुल 17 विधानसभा क्षेत्र आते हैं।

इनमें मंडी के नौ विधानसभा क्षेत्रों के अलावा कुल्लू के चार विधानसभा क्षेत्र, शिमला के रामपुर और चंबा के भरमौर क्षेत्र के साथ किन्नौर और लाहुल-स्पीति विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। गौरतलब है कि मंडी का धर्मपुर क्षेत्र हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है। उन्होंने बताया कि मंडी संसदीय क्षेत्र में कुल 12 लाख 99 हजार 756 मतदाता हैं। इनमें छह लाख 38 हजार 756 महिला मतदाता और छह लाख 47 हजार 619 पुरुष वोटर हैं। सर्विस वोटर की संख्या 13374 हैं। विदेश में रह रहे दो प्रवासी निर्वाचक हैं। इसके अलावा थर्ड जेंडर के पांच मतदाता हैं। अरिंदम चौधरी ने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र में लोकसभा उपचुनाव के मतदान के लिए 2365 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। हर पोलिंग बूथ पर तकरीबन 8-8 कर्मचारी तैनात रहेंगे। इनमें हर बूथ पर चार मतदान कर्मियों के अलावा दो सुरक्षा कर्मी, एक बूथ स्तरीय अधिकारी और कोरोना के चलते स्वास्थ्य सुरक्षा नियमों की अनुपालन सुनिश्चित बनाने को एक स्वास्थ्य कर्मी ड्यूटी पर रहेगा। (एचडीएम)

वोटर कार्ड के अलावा 11 दस्तावेज मान्य

अरिंदम चौधरी ने बताया कि सभी मतदाताओं को लोकसभा उपचुनाव के दौरान 30 अक्तूबर को मतदान करने के लिए अपनी पहचान हेतु मतदान केंद्र पर अपना मतदाता पहचान पत्र वोटर कार्ड प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने बताया कि यदि किसी कारणवश वोटर कार्ड उपलब्ध न हो तो पहचान हेतु आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों, डाकघरों द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राज्य व केंद्र सरकार के लोक उपक्रम पब्लिक लिमिटेड द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, पैन कार्ड, एनपीआर के तहत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, पेंशन दस्तावेज, सांसदों-विधायकों व विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र तथा आधार कार्ड फोटोयुक्त वैकल्पिक दस्तावेज के रूप में प्रस्तुत किए जा सकते हैं।

संसदीय क्षेत्र में कहां, कितने मतदाता

मतदाताओं के विधानसभा वार आंकड़े के मुताबिक सदर मंडी में 38068 महिला व 36361 पुरुष, करसोग में 36370 महिलाएं, 37499 पुरुष, सुंदरनगर में 39427 महिला और 39974 पुरुष, नाचन में 42251 महिला व 41854 पुरुष, सराज में 38695 महिला व 41296 पुरूष, द्रंग में 42392 महिला व 43645 पुरुष, जोगिंद्रनगर में 48070 महिला और 46902 पुरुष, बल्ह में 39210 महिला व 38179 पुरुष, सरकाघाट में 44858 महिला व 43405 पुरुष मतदाता हैं। इसके अलावा भरमौर में 36423 महिला व 38654 पुरुष, लाहौल.स्पीति में 11949 महिला व 11841 पुरुष, मनाली में 36088 महिला व 36428 पुरुष, कुल्लू में 43493 महिला व 44818 पुरुष, बंजार में 35437 महिला व 36428 पुरुष, आनी में 41265 महिला व 43024 पुरुष, रामपुर में 35823 महिला व 38294 पुरुष, जबकि किन्नौर में 28937 महिला व 28791 पुरुष मतदाता हैं ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App