घडुआं पंचायत में जुडऩा नामंजूर, रुड़की पुख्ता के ग्रामीणों की सरकार के फैसले पर दोटूक

By: Oct 14th, 2021 12:07 am

खरड़, 13 अक्तूबर(निसं)

खरड़ तहसील में पड़ते गांव रुड़की पुख्ता के निवासियों ने पंजाब सरकार द्वारा बनाई जा रही नई नगर पंचायत घडुआं में शामिल किए जाने पर एतराज जताया है और कहा है कि वे घडुआं नगर पंचायत में शामिल नहीं होंगे। गांव रूड़की पुख्ता के निवासी कुलवंत सिंह, शिंगारा सिंह, प्यारा सिंह, सुरिंदर सिंह, दलविंदर सिंह, अमरीक सिंह, गुरब श सिंह, बलदेव सिंह, दर्शन सिंह, भाग सिंह, राजा, ओंकार सिंह, यादविंदर सिंह, प्रभजोत सिंह, दलजीत सिंह, उमराव सिंह आदि ने बताया कि वे किसी भी कीमत पर नगर पंचायत घडुआं में शामिल नहीं होंगे और इस कार्रवाई पर वे एतराज करते हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार का यह फैसला उन्हें मंजूर नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि पंजाब सरकार द्वारा उन्हें शहरी क्षेत्र में शामिल करना है तो उन्हें नगर काउंसिल खरड़ में शामिल कर सकती है, जिसका वे स्वागत करेंगे। गांव रूड़की पुख्ता की सीमा नगर काउंसिल खरड़ की सीमा के साथ लगती है। इस अवसर पर गांववासियों ने पंजाब सरकार से मांग की कि गांववासियों की भावनाओं को देखते हुए अपने इस फैसले पर पुनर्विचार करे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App