पे-फिक्सेशन मामले को निपटाएं, एचपीयू अध्यापक कल्याण संघ ने कुलपति के समक्ष रखीं मांगें

By: Oct 20th, 2021 12:06 am

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला    

प्रदेश विश्वविद्यालय अध्यापक कल्याण संघ का प्रतिनिधिमंडल प्राध्यापकों की समस्याओं के लिए कुलपति से मिला, जिस पर उन्होंने विस्तारपूर्वक चर्चा की और समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। इसमें प्रदेश विश्वविद्यालय में कार्यरत अध्यापकों के लिए खाली आवासों की आबंटन प्रक्रिया को जल्द पूरा किया जाए। वहीं विश्वविद्यालय के अध्यापकों के पे फिक्सेशन के बड़े समय से लंबित मामलों को निपटाया जाए। शिक्षकों ने मांग की है कि जिन अध्यापकों की पूर्व की सेवाओं को अभी तक सम्मिलित नहीं किया गया है ऐसे मामलों को विश्वविद्यालय नियमों के अनुसार निपटाया जाए। सभी अध्यापकों को लैपटॉप एवं कम्प्यूटर की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। हपुटा ने मांग की कि सभी अध्यापकों को उचित फर्नीचर उपलब्ध करवाया जाए। कैंपस में वाई फाई की सुविधा सुचारू रूप से चलाई जाए। शिक्षकों ने मांग की कि अध्यापकों के जीपीएफ खाते पर बहुत कम ब्याज दिया जा रहा है। विश्वविद्यालय में वेब स्टूडियो स्थापित किया जाए ताकि अध्यापकों को अपने ऑनलाइन लेक्चर्र्र्ज और वीडियो कान्फ्रेंसिंग की सुविधा कैंपस में मिल सके वहीं विश्वविद्यालय कैंपस के अंदर कम्युनिटी हॉल की व्यवस्था करवाई जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App