खन्ना में वाल्मीकि जयंती पर शोभायात्रा, रामायण रचियता के प्रकट उत्सव पर सजी लव-कुश की सुंदर झांकियां

By: Oct 21st, 2021 12:06 am

खन्ना, 20 अक्तूबर (तेजिंद्र आर्टिस्ट)

खन्ना में महर्षि वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस पर विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा भगवान वाल्मीकि मंदिर कमेटी खन्ना की ओर से शोभायात्रा भगवान वाल्मीकि जी मंदिर से शुरू होकर चुंगी नंबर-पांच, ख़ाटीका मोहल्ला से होती हुई नेशनल जंज घर, बुक्स मार्किट से जीटी रोड पहुंची। इस शोभायात्रा में शानदार सुंदर झांकियां सजाई गई शहर के मुख्य बाजारों, जीटीरोड, बुक्स मार्केट व जगह जगह पर श्रद्धालुओं ने फूलों से स्वागत फूल बरसाए। इस शोभायात्रा का स्थान-स्थान पर मंदिर कमेटियों व धार्मिक, राजनीतिक संगठनों की ओर से लंगर में जूस, फ्रूट मिठाई, अन्य पकवानों के लंगर लगाकर, फूलों की वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया।

इस अवसर पर सामाजिक संगठनों और राजनीतिक नेताओं ने देशवासियों को भगवान वाल्मीकि जी के प्रकाश उत्सव की बधाई दी व कहा कि हमें भगवान वाल्मीकि जी के दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए। शोभायात्रा में भगवान वाल्मीकि समाज की महला, पालकी साहिब के आगे श्रद्धा से झाड़ू लगाती चल रही थी। शोभा यात्रा के समय लव कुश व अन्य सुंदर-सुंदर झांकियां बनाई गई थी और प्रबंधकों द्वारा बैंड, ढोल का विशेष प्रबंध किया गया था। इस पावन विशाल शोभायात्रा में खूबसूरत झांकियां, बैंड बाजे, स्कूली बच्चे, गतका पार्टियां भजन मंडली में और भगवान वाल्मीकि जी के सुंदर पालकी साहिब के पीछे भगवान बाल्मीकि जी का गुणगान करते समय चल रही थी। इस अवसर पर भगवान वाल्मीकि मंदिर,धर्मशाला कमेटी प्रधान बलराम बालू, गऱीब दास, शियद नेता यादविंदर सिंह, यादू, रिंकू सहोता, आदि ने शिरकत की। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App