एक और आतंकी हमला नाकाम, हथगोले, पिस्तौल, कारतूस, एक मोटरसाइकिल किए बरामद

By: Nov 25th, 2021 12:06 am

पंजाब पुलिस एक किया गिरफ्तार; हथगोले, पिस्तौल, कारतूस, एक मोटरसाइकिल किए बरामद

चंडीगढ़, 24 नवंबर (ब्यूरो)

डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब इकबाल प्रीत सिंह सहोता ने बताया कि तरन तारन के गांव सोहल के अत्यधिक कट्टरपंथी ऑपरेटिव रणजीत सिंह, जो विदेश आधारित आतंकवादी संस्थाओं के साथ जुड़ा हुआ था, की गिरफ़्तारी के साथ पंजाब पुलिस ने सरहदी राज्य में एक और संभावी आतंकवादी हमले को नाकाम कर दिया है। पुलिस ने उसके कब्ज़े से दो चीनी पी.86 हथगोले और दो पिस्तौलों सहित जींदा कारतूसों के अलावा पी बी02.डीए.6685 नंबर वाला एक काले रंग का रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। डीजीपी ने बताया कि अमृतसर के इलाके में रणजीत सिंह की मौजूदगी संबंधी खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसएसओसी अमृतसर की विशेष टीमों को संदिग्ध व्यक्ति का पता लगाने के लिए निर्धारित क्षेत्र में भेजा गया था और रणजीत सिंह को गिरफ़्तार कर लिया गया। यह गिरफ़्तारी तब हुई जब पंजाब में अन्य हथियारों के साथ-साथ हथगोले और टिफिन बमों की भारी आमद देखने को मिल रही है।

हाल ही में, सीआईए नवांशहर और पठानकोट के छावनी क्षेत्र में दो ग्रेनेड धमाकों के मामले और ज़ीरा क्षेत्र से एक जींदा हथगोले की बरामदगी के मामले सामने आए थे। डीजीपी इकबाल प्रीत सिंह सहोता ने बताया कि रणजीत ने खुलासा किया कि उसने सामाजिक कार्यों के बहाने फंड इक_ा करने के लिए ‘कौम दे राखे’ नामक गु्रप बनाया था और इस गु्रप द्वारा सोशल मीडिया के ज़रिए वह यूके और अन्य देशों में रहते अलग.अलग कट्टरपंथी और दहशतगर्द तत्वों के संपर्क में आया था और अपने सामाजिक कार्य की आड़ में स्लीपर सैल बनाने के लिए मदद की पेशकश की थी। डीजीपी ने आगे बताया कि रणजीत ने आगे खुलासा किया कि हाल ही में उसे हथियारों और विस्फोटकों की एक खेप मुहैया करवाई गई थी और वह सरहदी राज्य में डर का माहौल पैदा करने और अमन.कानून की व्यवस्था को भंग करने के लिए आतंकवादी हमला करने की योजना बना रहा था। डीजीपी ने बताया कि रणजीत भी उस गु्रप का हिस्सा था, जिसने 15 जनवरी, 2020 को हरिमंदिर साहिब अमृतसर को जाती विरासती सड़क पर लोक नृत्यों संबंधी स्थापित बुतों की तोडफ़ोड़ की थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App