बसों की रिपेयर का काम ठप, एचआरटीसी पीसमील कर्मियों की टूल डाउन स्ट्राइक शुरू

By: Nov 30th, 2021 12:08 am

स्टाफ रिपोर्टर — शिमला

एचआरटीसी की वर्कशॉप में सोमवार को बसों की रिपेयर का काम नहीं हो पाया। बसों की रिपेयर पीसमील कर्मचारियों की हड़ताल के कारण नहीं हो पाई। एचआरटीसी की वर्कशॉप में पीसमील कर्मचारी बसों की रिपेयर करने का काम करते हैं। बसों को रिपेयर करने वाले स्टाफ में से करीब 20 प्रतिशत स्टाफ नियमित हैं, जबकि बाकी सारा स्टाफ पीसमील पर है। ऐसे में पीसमील कर्मचारियों की टूल डाउन स्ट्राइक के कारण पहले दिन भी खासा असर देखने को मिला है। पीसमील कर्मचारियों का कहना है कि जब तक सरकार व एचआरटीसी प्रबंधन की ओर से उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता हैं, तब एचआरटीसी कर्मचारिचों की हड़ताल जारी रहेगी।

पीसमील कर्मचारियों की अनुबंध पर लेने की मांग पूरी नहीं हो रही है। एचआरटीसी की जेसीसी बैठक में आश्वासन दिया गया था कि 26 नवंबर तक इन कर्मियों को अनुबंध पर ले लिया जाएगा, लेकिन अभी तक इन कर्मचारियों को अनुबंध पर नहीं लिया गया है। हिमाचल परिवहन निगम पीसमील कर्मचारी मंच के प्रधान खेम चंद, महासचिव एचके  शर्मा, संयुक्त सचिव मनोज पाल, उपप्रधान संजीव कुमार, घनश्याम ठाकुर, जोगिंदर पाल, पप्पू कुमार सिंटू, रजत कुमार, विकास मेहरा, सुमन पठानिया का कहना है कि सरकार व निगम प्रबंधन ने पीसमील कर्मचारियों के साथ ठगी की है, जिसके कारण आंदोलन के रास्ते पर चलने को मजबूर हो गए हैं। वहीं एचआरटीसी प्रबंधन का कहना है कि पीसमील कर्मचारियों की बैठक को सर्विस कमेटी की बैठक में पूरा किया जाएगा। हालांकि यह अभी तय नहीं है कि सर्विस कमेटी की बैठक कब होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App