Depot Operator : धरने पर बैठे डिपो संचालक, नूरपूर में हुए भ्रष्टाचार को लेकर हमीरपुर में दिया धरना

By: Nov 23rd, 2021 12:06 am

कार्यालय संवाददाता — हमीरपुर

कांगड़ा जिला के नूरपूर में डिपो संचालकों से रंग-रोगन करने के लिए पैसे की उगाही करने और बाद में डिपो संचालकों को डराने-धमकाने के खिलाफ प्रदेश डिपो संचालक संघ ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। डिपो संचालकों का आरोप है कि सरकार को तथ्यों सहित जानकारी देने के बाद भी सरकार ने इस मामले में केवल विभागीय जांच करवाकर अपना पल्लू झाड़ लिया है। इसी से नाराज होकर सोमवार को हिमाचल प्रदेश डिपो संचालक संघ ने अपनी मांगों को लेकर हमीरपुर के गांधी चौक पर धरना दिया। वहीं सरकार को चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई, तो विधानसभा का घेराव तक किया जाएगा। डिपो संचालकों की मांग है कि उनके कमीशन को कई वर्षों से प्रदेश सरकार द्वारा बढ़ाया नहीं गया है, जिसे बढाया जाए तथा सरकार डिपो संचालकों के लिए कोई स्थायी नीति बनाए।

डिपो संचालकों का कहना है कि प्रदेश के डिपो संचालकों ने कोरोना के समय लोगों की सेवा को सर्वोपरी मानकर अपने कत्र्तव्य का निर्वहन किया था, लेकिन सरकार ने उनकी कोई सुध नहीं ली। डिपो संचालक संघ के प्रदेशाध्यक्ष अशोक कवि ने कहा कि प्रदेश सरकार डिपो संचालकों के कमीशन को शीघ्र बढ़ाए तथा डिपो संचालकों के लिए कोई योजना बनाए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सभी डिपुओं को रंगने के लिए दो हजार रुपए जारी किए गए थे, लेकिन हमीरपुर जिला को छोड़कर किसी भी जिला में रंग के लिए दिए गए पैसे डिपो धारकों को जारी नहीं किए गए। वहीं उन्होंने कहा कि कांगडा जिला के नूरपुर में डिपो संचालकों से इसी ऐवज में पैसे भी इकट्ठे किए गए थे। श्री कवि ने कहा कि संघ मांग करता है कि नूरपुर में हुए इस भ्रष्टाचार की सरकार विजिलेंस से जांच करवाए, ताकि उनको न्याय मिल सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App