पंचकूला शहर से अतिक्रमण का सफाया, विभिन्न सेक्टरों में नगर निगम की कार्रवाई, चालान काटे

By: Nov 13th, 2021 12:01 am

टीम ने जख्मी बैल, आठ बेसहारा गउओं को भी पहुंचाया गोशाला

पंचकूला, 11 नवंबर (मैनपाल)
एंक्रोचमेंट के खिलाफ नगर निगम द्वारा शुरू की गई मास ड्राइव लगातार जारी है। नगर निगम की एंटी एनक्रोचमेंट टीम एंक्रोचमेंट करने वालों पर नजर बनाए हुए है और इसी के साथ ही लगातार शहर से एंक्रोचमेंट हटाने को लेकर कार्य कर रही है। गुरुवार को एक बार फिर नगर निगम की एंटी एनक्रोचमेंट टीम ने शहर के सेक्टर 5, 21, 20, एमडीसी 5, एमडीसी 6, पर की गई एंक्रोचमेंट को हटाया।

अतिक्रमण हटाने वाली टीम की अगवाई कर रहे मोहन लाल ने बताया कि अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई करते हुए नगर निगम की टीम ने एमडीसी 5 से अतिक्रमण को हटाते हुए तीन रेहडिय़ों को ज़ब्त किया और इसके अलावा सड़क किनारे मेकेनिक का काम कर रहे व्यक्ति को हटाते हुए उसके सामान को भी उठाया। वहंी एमडीसी 6 में बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर निगम की टीम ने 15 अवैध झुग्गियों को भी हटाया। उन्होंने बताया कि पंचकूला सेक्टर 5 यवनिका पार्क के पास सड़क किनारे नारियल रख कर अतिक्रमण करके बैठे 4 से 5 नारियल वालों को भी हटाया गया और उनका सामान भी जब्त किया। उन्होंने बताया कि नगर निगम की एन्टी एनक्रोचमेंट टीम ने कार्रवाई करते हुए सेक्टर 20 में सोसायटी नंबर 104 में ब्लॉक हुए रोड को भी खुलवाया। वहीं सेक्टर 10 में ढाबे के बाहर अतिक्रमण किये जाने पर ढाबे मालिक पर 1000 रुपए का जुर्माना भी लगाया। वही सूचना मिलने पर नगर निगम की टीम सेक्टर 21 भी पहुंची जहां टीम ने एक जख्मी बैल और 8 आवारा गायों को पकड़कर गौशाला पहुंचाने का काम किया। उप नगर निगम आयुक्त दीपक सूरा ने बताया कि निगम  क्रोचमेंट करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। नगर निगम के उप निगम आयुक्तदीपक सूरा ने कहा कि जल्द ही आने वाले दिनों में पंचकूला एनक्रोचमेंट मुक्त होगा और शहर में कहीं पर भी रेहड़ी लगी हुई नहीं दिखेगी और साथ ही दुकानदार भी अपनी दुकान के बाहर एनक्रोचमेंट करना बंद कर देंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App