विधानसभा सत्र में लाएंगे गंगाजल, देवभूमि क्षत्रिय संगठन ने सवर्ण आयोग के गठन को बुलंद की आवाज

By: Nov 12th, 2021 12:03 am

फूटा गुस्सा…
संगठन के प्रदेशाध्यक्ष बोले, 15 से करेंगे सवर्ण समाज अधिकार यात्रा
कहा, नेताओं का शुद्धिकरण होना जरूरी
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर राजनीतिक रोटियां सेंकने के हो चुके आदी

निजी संवाददाता-सोलन
सवर्ण आयोग की मांग को लेकर देवभूमि क्षत्रिय संगठन 15 नवंबर से शिमला से हरिद्वार सवर्ण समाज अधिकार यात्रा का आयोजन करेगा। गुरुवार को सोलन में देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रूमित सिंह ठाकुर ने बताया कि शिमला से सवर्ण समाज अधिकार यात्रा 15 नवंबर से शुरू होने जा रही है, जो दस दिसंबर तक चलेगी। यह यात्रा सोलन, नाहन, पांवटा साहिब से होकर हरिद्वार तक पहुंचेगी। जहां से यह गंगा का जल लेकर धर्मशाला विधानसभा सत्र तक पहुंचाया जाएगा। जहां पर सवर्ण आयोग के गठन को लेकर सरकार के समक्ष मांग रखी जाएगी।

उन्होंने बताया कि सवर्ण आयोग के गठन को लेकर वे पिछले दस महीने से मांग कर रहे हैं, लेकिन भाजपा और कांग्रेस के हाथ में सदैव सत्ता की बागड़ोर रहती है। मुख्यमंत्री आज तक सवर्ण जाति के ही रहे हैं, लेकिन वे राजनीतिक रोटियां सेंकने के आदी हो चुके हैं। ये लोग जातिवाद से ऊपर नहीं उठना चाहते हैं। हैरानी की बात है कि प्रदेश में 62 लाख की आबादी सवर्ण जाति की है और सवर्ण जाति के लोग ही सबसे अधिक शोषण का शिकार हो रहे हैं। अब समय आ गया है कि नेताओं का शुद्धिकरण होना चाहिए। इसके लिए देवभूमि क्षत्रिय संगठन की ओर से सवर्ण समाज अधिकार यात्रा निकाली जा रही है। उन्हें उम्मीद है कि इस शुद्धिकरण यात्रा के बाद हिमाचल में राजनीतिक बदलाव होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App